Future Indefinite Tense

Future Indefinite Tense is used to express an action that has not taken place yet and will take place in the future.

Future Indefinite Tense का प्रयोग उन घटनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो अभी तक घटित नहीं हुई है और वो घटनाएं भविष्य में घटित होंगी।

जैसे- हम एक श्री कार खरीदेंगे।

We will buy a new car.

कार कब खरीदी जाएगी, कितने की ली जाएगी- यह सब नहीं पता है इसीलिए इस Tense को Indefinite कहा जाता है।

आज की इस Post में Future Indefinite Tense की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है जैसे कि इस Tense का प्रयोग कब किया जाता है, इसकी पहचान क्या है, और इस Tense को प्रयोग करने के कौन-कौन से Rule और Structure हैं और साथ ही साथ हर Type ( Affirmative, Negative, Interrogative, WH Question Sentences) के ढ़ेर सारे Examples और Exercises भी दी गई हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो और आपके सारे Doubt अच्छे से clear हो सके।

Future Indefinite Tense- इसे Simple Future Tense भी कहा जाता है। इस Tense के अंतर्गत किसी कार्य के भविष्य में होने का बोध होता है लेकिन समय निश्चित नहीं रहता है। यह Tense बताता है कि कोई कार्य भविष्य काल में शुरू होगा किन्तु वह कब पूर्ण होगा या अपूर्ण ही रहेगा इस बात का ज्ञान नहीं हो पाता है इसीलिए इसे हिंदी में अनिश्चित भविष्य काल या सामान्य भविष्य काल भी कहा जाता है।

Examples-

1. निखिल कल आगरा जाएगा।

Nikhil will go to Agra tomorrow.

2. मैं उसे कल मिलूंगा।

I will meet him tomorrow.

3. वह निश्चित ही यहां आएगा।

He will certainly come here.

4. हम मैच जीतेंगे।

We will win the match.

5. कक्षा 6 बजे छूटेगी/समाप्त होगी।

The class will be over at six o’clock.

Future Indefinite Tense

Future Indefinite Tense की पहचान-

Future Indefinite Tense के हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में गा, गे, गी आदि शब्द आते हैं।

Future Indefinite Tense में प्रयोग होने वाली Helping verb तथा Main verb –

Helping Verb- इस Tense में helping verb के रूप में ‘will’ का प्रयोग किया जाता है ‌‌।

Main Verb- मुख्य क्रिया के रूप में verb की first form (V1) का प्रयोग किया जाता है।

Note– 1. Traditional English में I, We के साथ shall तथा बाकि सभी persons ( He,she,you,they etc.) के साथ will का प्रयोग किया जाता था और जब किसी बात पर ज़ोर देना होता तो इस नियम को उलट दिया जाता था यानि तब उस दशा में I,We के साथ will और बाकि सब के साथ shall का प्रयोग किया जाता था परन्तु Modern English में shall का प्रयोग अब Tenses में नहीं किया जाता। इसका प्रयोग अब केवल as a modal verb किया जाता है।

2. आमतौर पर, Shall का प्रयोग हम प्रस्ताव देने, सुझाव लेने, वादा करने और औपचारिक दायित्वों में किया जाता है। जैसे,

क्या मैं दोपहर का खाना बनाऊं?

Shall I make some lunch?

क्या हम बाद में पार्क जायेंगे?

Shall we go to the park later?

आवेदकों को अपनी योग्यता के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे।

Applicants shall provide evidence of their qualifications.

Future Indefinite Tense

Structures of Sentences in Future Indefinite Tense :

1. Affirmative/Positive sentences of Future Indefinite Tense (सकारात्मक वाक्य)

Structure: Subject+will+verb 1+object.

Examples-

मैं उसे पूछूंगा।

I will ask him.

मैं यह खुशी से करूंगा।

I will do this gladly.

हम यह डाक से भेजेंगे।

We will send it by post.

मैं यह पुस्तक एक बार फिर पढूंगा।

I will read this book once again.

मैं उससे इस बारे में बात करुंगा।

I will talk to him about this.

मैं यह सिद्ध करुंगा।

I will prove this.

तुम्हें यह नौकरी मिलेगी।

You will get this job.

हम जल्द ही निर्णय लेंगे।

We will take a decision very soon.

मुझे कुछ और पैसों की आवश्यकता होगी।

I will need some more money.

तुम एक दो दिन में ठीक हो जाओगे।

You will get better in a couple of days.

ये जूते दो साल से अधिक टिकेंगे/ चलेंगे।

These shoes will last more than two years.

दुकान रविवार को खुली रहेगी।

The shop will remain open on Sunday.

Negative Sentences of Future Indefinite Tense

Structure: Subject+will+not+verb 1+object.

Examples-

मैं उसका इंतजार नहीं करुंगा।

I will not wait for him

कल हम उसका जन्मदिन नहीं मनायेंगे।

Tomorrow, we will not celebrate his birthday.

वह हमारी मदद नहीं करेगा।

He will not help us.

अमन प्रतियोगिता नहीं जीतेगा।

Aman will not win the competition.

वे ताजमहल देखने नहीं जायेंगे।

They will not go to see the Taj Mahal.

वह सच नहीं बोलेगा।

He will not speak the truth.

तुम कुछ नहीं बोलोगे।

You will not speak anything.

मैं सुबह की सैर पर नहीं जाउंगा।

I will not go for a morning walk.

वह झूठ नहीं बोलेगा।

He will not tell a lie.

वह इस साल तुम्हारा जन्मदिन नहीं भूलेगी।

She will not forget your birthday this year.

विधार्थी कक्षा में शोर नहीं करेंगे।

The students will not make a noise in the class.

चपड़ासी घंटी नहीं बजायेगा।

The peon will not ring the bell.

Interrogative Sentences of Future Indefinite Tense

Interrogative sentences दो तरह के होते हैं-

Yes-No type questions

Wh-words type interrogative sentences

1. Yes-No type questions- ये वो questions होते हैं जिनका जवाब हां या ना में दिया जा सकता हैं। इनकी शुरुआत helping verb से होती हैं।

Structure- Will+ subject+ verb 1+ object?

Examples-

1. क्या वह कल दस साल का हो जाएगा?

Will he be ten years old tomorrow?

2. क्या उनका विवाह अगले सप्ताह होगा?

Will they get married next week?

3. क्या वह सिर्फ अपने पिता की ही सुनेगा?

Will he only listen to his father?

4. क्या वह तुम्हारे सवाल का जवाब देगा?

Will he answer your question?

क्या आप पौधों को पानी देंगे?

Will you water the plants?

क्या वह सुख-दुख में तुम्हारा साथ देगी?

Will she stand by you through thick and thin?

क्या हमें ये पुस्तकें कल मिलेंगी?

Will we get these books tomorrow?

क्या वह कल तुमसे मुलाकात करेगा?

Will he see you tomorrow?

क्या वह इस अपमान को सहन करेगा?

Will he put up with this insult?

क्या आप मेरा एक काम कर देंगे?

Will you do me a favour?

क्या आप बिजली का बिल जमा करोगे?

Will you deposit electricity bill?

क्या आप कुछ देर बाद बाज़ार जाओगे?

Will you go to market after some time?

Wh-words type interrogative sentences

जिन वाक्यों की शुरुआत helping verb से ना होकर wh family word से होती है, वो wh-words type interrogative sentences कहलाते हैं।

Structure- Question word+ will+ subject+verb 1+object?

Examples-

वह तुम्हें कॉल कैसे करेगी?

How will she call you?

आप शादी कब करोगे?

When will you get married?

वे तुम्हें नौकरी पर क्यों रखेंगे?

Why will they hire you?

हम कल क्रिकेट कहां खेलेंगे?

Where will we play cricket tomorrow?

पिंकी कौन-सा गाना गाएगी?

Which song will Pinky sing?

आप अगले सप्ताह किस शहर का दौरा करेंगे?

Which city will you visit the next week?

तुम इतना सारा काम कैसे निपटाओगे?

How will you handle so much work?

वह इस दलदल से बाहर कैसे आयेगा?

How will he come out of this swamp?

वह लखनऊ में कब तक रुकेगा?

How long will he stay at Lucknow?

अगली ट्रेन कब आएगी?

When will the next train come?

हार्दिक मुझसे कब मिलेगा?

When will Hardik meet me?

तुम मेरे पैसे कब वापस करोगे?

When will you return my money?

तुम इस कहानी का अनुवाद कैसे करोगे?

How will you translate this story?

Note: WH family member में What, When, Why, Who, Where, How, Whom, Whose आदि को शामिल करते हैं।

Negative Interrogative Sentences

ये भी दो प्रकार के होते हैं-

1. Yes-No Type Negative Questions

इन वाक्यों में helping verb वाक्य के शुरू में आती है और ‘not’ subject के बाद।

Structure: will+ sub.+not+verb 1+object?

Examples-

क्या तुम मेरी सहायता नहीं करोगे?

Will you not help me?

क्या तुम परीक्षा नहीं दोगे?

Will you not appear at the examination?

क्या आप हमारे घर खाना नहीं खाओगे?

Will you not eat food at our home?

क्या आप मुझे उसका पता नहीं बतायेंगे?

Will you not tell me his address?

क्या निशा बच्चों को नहीं पढ़ाएगी?

Will Nisha not teach the children?

क्या तुम्हारी मां आज खाना नहीं बनाएगी

Will your mother not cook food today?

क्या आपके शिक्षक इस पाठ को दुबारा नहीं समझाएंगे?

Will your teacher not explain this lesson again?

यदि आप मुझसे कुछ कहेंगे तो क्या मैं आपकी बात नहीं सुनूंगा?

Will I not listen to you if you say something to me?

क्या तुम गंदगी साफ़ नहीं करोगे?

Will you not clean up the mess?

क्या तुम अपने जीवन में कुछ नहीं करोगे?

Will you not do anything in your life?

Wh-word Type Negative Questions

इन वाक्यों की शुरुआत helping verb से नहीं बल्कि WH family word से होती है तथा subject के बाद ‘not’ का प्रयोग किया जाता है।

Structure: Wh-word+ will+ sub.+not+ verb 1+ object?

Examples-

तुम मेरे यहां क्यों नहीं आओगे?

Why will you not come to me?

तुम इस प्रोजेक्ट पर काम क्यों नहीं करोगे?

Why will you not work at this project?

तुम वहां काम क्यों नहीं करोगे?

Why will you not work there?

आप उससे बात क्यों नहीं करोगे?

Why will you not talk to her?

आप दिल्ली में क्यों नहीं रहोगे?

Why will you not live in Delhi?

तुम कल ऑफिस क्यों नहीं जाओगे?

Why will you not go to office tomorrow?

वह अपना पाठ याद क्यों नहीं करेगा?

Why will he not learn his lesson?

नेहा मुझसे मिलने क्यों नहीं आएगी?

Why will Neha not come to meet me?

वह डॉक्टर आपका इलाज क्यों नहीं करेगा?

Why will that doctor not treat you?

तुम इस पुस्तक को क्यों नहीं पढ़ोगे?

Why will you not read this book?

Special Case- जब वाक्य में subject के बारे में ही पूछा जाता है यानि जब wh family member, subject को ही refer करें तो उस दशा में sentence structure affirmative sentence की ही तरह होता है। 

Structure-

Interrogative: <WH-sub.>+ will + verb1 +object?

Neg. Int. :            <WH-sub.>+will+ not+ v1 + object?

Examples-

किसका भाई यहां रुकेगा?

Whose brother will stay here?

मेरी कार कौन चलाएगा?

Who will drive my car?

आपको इंग्लिश कौन सिखायेगा?

Who will teach you English?

कल पार्टी में कितने लोग आयेंगे?

How many people will come to the party tomorrow?

इस बच्चे की देखभाल कौन करेगा?

Who will take care of this child?

इन शरारती बच्चों को कौन धमकायेगा?

Who will scold these naughty children?

तुम्हारे घर की देखभाल कौन करेगा?

Who will look after your house?

यह फिल्म कौन नहीं देखेगा?

Who will not watch this film?

तुम्हारे पुत्र को कौन पीटेगा?

Who will beat your son?

वह किसकी मेज़ तोड़ेगा?

Whose table will he break?

सबसे पहले कौन पहुंचेगा?

Who will arrive first?

कौन-सी कार रेस जीतेगी?

Which car will win the race?

Note- Words like tomorrow, next week, next month, next year, next quarter, and next decade may be used to suggest future time. The words that refer to the future time are called the future time marker.

Contraction with Future Indefinite Tense in Hindi

जब हम Future Indefinite Tense का प्रयोग speaking में करते हैं तब हम अक्सर subject तथा auxiliary verb को contract करके बोलते हैं। कभी-कभी, अनौपचारिक लेखन में भी हम short form का प्रयोग करते हैं।

When we use the Future Indefinite  Tense in speaking, we often contract the subject and the auxiliary verb. Sometimes, we also do it in informal writing.

Future Indefinite Tense

 

Future Indefinite Tense or Simple Future Tense can be expressed using different forms as shown below:

1. Will/shall+verb 1

भविष्य के अनिश्चित काल का उपयोग उन क्रियाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो अभी तक घटित नहीं हुई हैं।

इसके लिए ‘will’ के साथ verb की first form का प्रयोग किया जाता है। Modern English में ‘shall’ का प्रयोग अब Tenses में नहीं किया जाता है।

Example-

शहर में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है इसीलिए कल छुट्टी रहेगी।

Curfew has been declared in the city. So it will be a holiday tomorrow.

वे ताजमहल देखने नहीं जायेंगे।

They will not go to see the Taj Mahal.

2.  (Be) Going to+ verb 1

‘Will’ के अतिरिक्त हम be going to ( is/am/are+ going to+ main verb) का भी प्रयोग Future Indefinite Tense को express करने के लिए कर सकते है।

1. We use ‘ going to’ when we refer to an action that we have decided to do in the near future. We also use it when we have an intention to do something.

Examples:

अगर मैं first division प्राप्त करता हूं तो पिताजी मुझे एक साइकिल खरीद कर देंगे।

My father is going to buy me a bicycle if I secure first division.

मैं स्कूल के बाद फुटबॉल खेलुंगा।

I am going to play soccer after school.

मैं दोपहर में समुद्र तट पर सीपियां इकट्ठी करूंगा।

I am going to collect seashells on the beach in the afternoon.

2. It is also used to express an action which is on the point of happening.

चलो, ट्रेन में चढ़े। यह छूटने वाली है।

Let’s get into the train. It’s going to leave.

मदद करो! मैं गिरने वाला हूं।

Help! I am going to fall.

3. Be (about)+to+verb 1

जब कार्य भविष्य में शीध्र शुरू होने वाला होता है तो हम इस structure का प्रयोग करते हैं।

Examples-

Show शुरू होने को है।

The show is about to start.

बस निकलने ही वाली है।

The bus is about to leave.

मैं जाने ही वाला हूं।

I am about to go.

4. Simple Present Tense

Future के fixed actions को show करने के लिए simple present tense का प्रयोग जाता है।

Examples-

मिस्टर सिन्हा 31st December को रिटायर होंगे।

Mr. Sinha retires on 31st December.

राष्ट्रपति जी कल गुजरात का दौरा करेंगे।

The President visits Gujarat tomorrow.

हमारा स्कूल 1 July को खुलेगा।

Our school reopens on July 1.

5. Present Continuous Tense

भविष्य के planned और arranged actions को show करने के लिए present continuous tense का प्रयोग किया जाता है।

Examples-

हम अगले महीने अमेरिका की यात्रा करेंगे।

We are travelling to America next month.

हम आज शाम मिलेंगे।/हम आज शाम मिल रहे हैं।

We are meeting today evening.

पिताजी कल सुबह दिल्ली जाएंगे।

My father is going to Delhi tomorrow.

The Future Indefinite Tense usages

1.A general statement about the future

( ऐसे कार्य ( Action) जो  सामान्य रूप से भविष्य में होंगे।

मेरा भाई अपनी कार बेचेगा।

My brother will sell his car.

जनसंख्या और प्रदूषण से पर्यावरण का क्षरण होगा।

Population and pollution will lead to environmental degradation.

भोजन का यह भंडार आपके लिए एक महीने के लिए पर्याप्त होगा।

This stock of food will be enough for you for a month.

आप मुझे अपनी पेंटिंग दिखाने के लिए कब free होंगे?

When will you be free to show me your painting?

ध्वनि प्रदूषण और मोबाइल का अत्यधिक उपयोग लंबे समय में हमारी सुनने की क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

Noise pollution and overuse of mobiles will adversely affect our hearing ability in the long run.

2. To give predictions about future events

जब भी हम भविष्य की घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी करते हैं यानि भविष्य की घटनाओं का अनुमान लगाते हैं तब हम इस Tense का प्रयोग करते हैं।

भारत विश्व कप जीतेगा।

India will win the world cup.

भारी बारिश होगी।

It will rain heavily.

आप एक दिन महान  नर्तक बनेंगे।

You will be a great dancer one day.

निकट भविष्य में हम मंगल ग्रह पर निवास करेंगे।

We will live on Marsh in near future.

भविष्य भूतकाल से बेहतर होगा।

The future will be better than the past.

3. To express a spontaneous decision

कभी-कभी, हम किसी कार्य को करने का निर्णय तुंरत करते हैं, बिना कुछ ज्यादा सोचे। इन्हें spontaneous decision कहा जाता है और इस दशा में भी Future Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है।

जैसे- आपका दोस्त आपसे कहता है कि उसका बटुआ खो गया है और उसके पास घर जाने के लिए बस का किराया नहीं है। इस दशा में आप कहते है कि मैं तुम्हें घर छोड़ दूंगा। मित्र को घर छोड़ने का कार्य पूर्व-निर्धारित नहीं था।

Example-

Nikhil- I lost my wallet in the morning and I have no money to take a bus to my house.

Ramesh- Listen, I will drop you at your place.

2. मुझे ठंड लग रही है। मैं खिड़की बंद करूंगा।

I am feeling cold. I will close the window.

3. आज मैं गाड़ी चलाऊंगा।

I will drive today.

4. कॉल का जवाब मैं दूंगा।

I will answer the call.

4. To make promises

मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा।

I will never leave you.

मैं इस साल तुम्हारे लिए ‍एक मोबाइल फोन खरीदूंगा।

I will buy you a mobile phone this year.

चिंता मत करो, हम तुम्हारे खर्चों का ध्यान रखेंगे।

Don’t worry, we will take care of your expenses.

हम यह घर नहीं बेचेंगे। यह वादा है।

We will not sell this house. It’s promise.

5. An action/ event/ state of being that is certain to happen in the future

( We use ‘will’ to talk about things/actions that will take place in the future and over which we have no control.)

Examples-

मेरी बेटी इस नवम्बर में तेरह साल की हो जाएगी।

My daughter will turn thirteen this November.

हमें अपने परीक्षा परिणाम मई में पता चल जायेंगे।

We will know our examination results in May.

एक हफ्ते में दिवाली होगी।

It will be Diwali in a week.

6. To show probability

संभावना व्यक्त करने के लिए will का प्रयोग किया जा सकता है। जैसे-

वह अभी घर पर होगा।

He will be at home now.

आम इस साल सस्ते होंगे।

Mangoes will be cheap this year.

यह ग्रीष्म ऋतु बहुत गरम होगी।

This summer will be very hot.

A. क्या ख्याल है, वह इस गिफ्ट को पसंद करेंगी?

What do you think, she will like this gift?

B. मुझे विश्वास है, उसे यह बहुत पसंद आएगा।

I am sure, she will love it.

7. To express natural/habitual actions

वर्तमान की आदत व्यक्त करने के लिए अथवा कोई क्रिया हमेशा होती है, यह दर्शाने के लिए साधारणतः सामान्य वर्तमान काल का प्रयोग होता है। लेकिन कभी ऐसी क्रिया व्यक्त करने के लिए ( विशेषतः जब क्रिया की अपेक्षा कर्ता की विशेषता पर अधिक ज़ोर हो) सामान्य भविष्य काल का भी प्रयोग किया जा सकता है। जैसे,

वह सिर्फ अपने पिता की ही सुनेगा।

He will only listen to his father.

वह मेरी कभी नहीं सुनेगा।

He will never listen to me.

वह मेरे सवाल का कभी जवाब नहीं देगा।

He will never answer my question.

बसंत फिर से आएगा।

Spring will come again.

पक्षी अपना घोंसला बनाएगें।

Birds will build their nests.

8. To talk about what we think or believe will happen in the future

Examples-

हमें नहीं लगता कि हम पार्टी में जायेंगे।

We don’t think we will go to the party.

मुझे विश्वास है कि वे दोपहर तक आ जायेंगे।

I believe they will arrive by noon.

शायद मार्च में अदिति लंदन घूमने जाएगी।

Perhaps Aditi will visit London in March.

9. We use Future Indefinite Tense in clause of condition (Type 1) and clause of time

यदि वह कठिन मेहनत करेगा तो पास हो जाएगा।

If he works hard, he will pass.

अगर आपको यह नौकरी मिल जाएगी तो सभी खुश हो जायेंगे।

If you get this job, everyone will be happy.

यदि तुम यह गाना सुनोगे तो रोने लगोगे।

You will start crying if you listen to this song.

जब तक राज नहीं आयेगा, मैं नहीं जाउंगा।

I will not go until Raj comes.

जब तक मैं जीवित रहूंगा तब तक तुम्हें प्यार करता रहूंगा।

I will love you as long as I live.

जब वह आयेगा तब मैं जाउंगा।

I will go when he comes.

Future Indefinite Tense Exercises 

Translate the following sentences into English:

Exercise 1

1. मैं अपना काम करुंगा।

2. वह हॉकी खेलेगी।

3. तुम शोर मचाओगे।

4. सितारे रात को चमकेंगे।

5. बिट्टू नहाएगा।

6. हम फूल तोड़ेंगे।

7. अध्यापक आपको सज़ा देंगे।

8. मैं आपकी सहायता करुंगा।

9. वे गाना गाएंगे।

10. हम दूध पिएंगे।

Answers-

1. I will do my work.

2. She will play hockey.

3. You will make a noise.

4. The stars will shine at night.

5. Bittu will take a bath.

6. We will pluck flowers.

7. The teacher will punish you.

8. I will help you.

9. They will sing a song.

10. We will take milk.

Negative Sentences

Exercise 2

वो तुम्हें माफ़ नहीं करेगा।

वह मुझे इस काम की याद नहीं दिलाएगा।

वह मुझसे बात नहीं करेगी।

वे मेरी मदद नहीं करेंगे।

मैं वहां नहीं जाउंगा।

मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगा।

राधिका नया पेन नहीं खरीदेगी।

बच्चा किताब नहीं फाड़ेगा।

वह स्कूल नहीं जाएगा।

वे सिगरेट नहीं पियेंगे।

He will not forgive you.

He will not remind me of this work.

She won’t talk to me.

I will not go there.

They won’t help me.

I will never talk to you.

Radhika will not buy a new pen.

The child will not tear the book.

He will not go to school.

They will not smoke.

Interrogative sentences

क्या वह आपसे मिलने आएगा?

क्या इस महल को साफ़ करने में पांच घंटे लगेंगे?

क्या तुम क्रिसमस पर एक नया ग्रीटिंग कार्ड बनाओगे?

क्या तुम अगले महीने एक नया स्कूटर खरीदोगे?

क्या वे मैच जीत जायेंगे?

क्या आरव अपनी कक्षा में प्रथम आयेगा?

क्या कुत्ते रात को भौकेंगे?

क्या तुम चावल नहीं खाओगे?

क्या वे मेरा पीछा नहीं करेंगे?

क्या छात्र खेलों में भाग लेंगे?

Will he come to see you?

Will it take five hours to clean this palace?

Will you make a new greeting card on Christmas?

Will you purchase a new scooter next month?

Will they win the match?

Will Aarav stand first in his class?

Will the dogs bark at night?

Will you not eat the rice?

Will they not chase me?

Will the students take part in games?

WH Family Interrogative Sentences

आप हमसे कब मिलेंगे?

आप नया मोबाइल कब खरीदोगे?

वह मेरी मदद क्यों नहीं करेगा?

आप वहां कहां ठहरोगे?

तुम मेरे साथ क्यों नहीं खेलोगे?

तुम मुझे अपनी साइकिल उधार क्यों नहीं दोगे?

तुम अपना कमरा कब साफ़ करोगे?

वह अपने मम्मी-पापा को इस बारे में क्यों नहीं बतायेगा?

वे चोर को कब पकड़ेंगे?

तुम कुछ क्यों नहीं बोलोगे?

When will you visit us?

When will you buy a new mobile?

Why will he not help me?

Where will you stay there?

Why will you not play with me?

Why will you not lend me your bicycle?

When will you clean your room?

Why won’t he tell his parents about this?

When will they catch the thief?

Why will you not speak anything?

Conclusion:

इस Article में हमने Future Tense के पहले उपभाग Future Indefinite Tense जिसे Simple Future Tense के नाम से भी जाना जाता है इसके बारे में विस्तार से समझा। हमने देखा कि Future Indefinite Tense की परिभाषा क्या होती है, इसकी पहचान, वाक्यों को बनाने के नियम आदि। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप नीचे दिए गए सभी Tense Exercises को solve करने का प्रयास अवश्य करें ताकि आप यह अनुमान लगा सके कि आपको Future Indefinite Tense के बारे में कितनी जानकारी हो चुकी है।

हमें आशा है कि आपको ये Article अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल की सहायता से आपको Future Indefinite Tense को समझने में काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे comment में पूछ सकते हैैं तथा इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

Read More Posts:

 

5 thoughts on “Future Indefinite Tense

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!