G-QXLS6N505E

Future Perfect Continuous Tense

कोई क्रिया भविष्यकाल के किसी निश्चित समय से (बहुत) पहले शुरू हो कर उस समय पर भी जारी रहेगी या उस समय पर समाप्त होगी ऐसा दर्शाने के लिए Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है।

Future Perfect Continuous Tense looks at the past from the future.

आज के इस Article में हम Future Perfect Continuous Tense के बारे में विस्तार से जानेंगे। हम जानते हैं कि Future Tense के चार प्रकार होते है जिनमें Future Perfect Continuous Tense (Future tense का) आखिरी प्रकार है। बाकि तीन प्रकारों ( Future Indefinite, Future Continuous, Future Perfect) के बारे में पिछले लेखों में विस्तारपूर्वक बताया जा चुका है। इस लेख में हम Future Perfect Continuous Tense किसे कहते यानि इसकी परिभाषा, पहचान, नियम, उदाहरण इत्यादि के बारे में पढ़ेंगे।

Future Perfect Continuous Tense में समय का वर्णन होता है अर्थात इस Tense से हमें यह ज्ञात होता है कि कोई घटना या कार्य कब प्रारंभ हुआ और कब से चल रहा था। 

Future Perfect Continuous Tenseइस Tense को Future Perfect Progressive Tense भी कहा जाता है। Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग किसी ऐसी क्रिया या स्थिति को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो भविष्य में किसी निश्चित समय पर या भविष्य में किसी निश्चित समय या क्रिया से पहले कुछ समय तक जारी रहेगी। यह क्रिया अतीत, वर्तमान या भविष्य में किसी भी समय शुरू हो सकती है, लेकिन निश्चित रूप से यह हमेशा भविष्य में समाप्त होती है। इसमें कार्य के जारी रहने का समय दिया होता है। इसे हिंदी में पूर्ण अपूर्ण भविष्यकाल कहा जाता है।

(Future Perfect Continuous Tense is used to refer to an action or a situation that will have been continuing for some time at a certain time in the future or before a certain time or action in the future. This action can start at any time in the past , present or future but of course, it always ends in the future. It gives time for the work to continue.)

Look at these examples:

1. इस वर्ष के अंत तक वह पंद्रह साल से अंग्रेजी सिखाता आ रहा होगा।

He will have been teaching English for 15 years by the end of this year.

2. इस महीने के अंत तक हमें यहां रहते हुए 10 साल हो जाएंगे।

By the end of this month, we will have been living here for 10 years.

3. जब वह अगले साल रिटायर होंगे, तब वह 25 वर्षों से पढ़ा रहे होंगे।

When he retires next year, he will have been teaching for 25 years.

4. अगले महीने, आप इस पुस्तक को दो वर्षों से लिख रहे होंगे।

Next month, you will have been writing this book for two years.

Future Perfect Continuous Tense

Future Perfect Continuous Tense की पहचान-

Future Perfect Continuous Tense के हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूंगा, रही हूंगी आदि शब्द आते हैं तथा उस वाक्य में ‘समयसूचक शब्द+से/तक’ भी लगे होते हैं। जैसे;

अगले हफ्ते इस समय, हम यहां 10 साल से रह रहे होंगे।

At this time next year, we’ll have been living here for ten years.

इस महीने के अंत तक, निशा इस स्कूल में पांच वर्ष से पढ़ा रही होगी।

By the end of this month, Nisha will have been teaching in this school for five years.

Future Perfect Continuous Tense में प्रयोग होने वाली Helping Verb तथा Main Verb

Helping Verb- Future Perfect Continuous Tense की सहायक क्रिया will have been होती है।

Main Verb- Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों में main verb की first form+ing का प्रयोग करते है। इसे verb की forth form (V4) भी कहा जाता है।

 

Future Perfect Continuous Tense

Note: 1. Modern English में सभी subjects के साथ will have been का प्रयोग किया जाता है चाहे subject कोई भी हो। लेकिन अगर हम I, We के साथ shall have been का प्रयोग करते भी है तो वह गलत नहीं माना जायेगा क्योंकि पहले इसी प्रकार प्रयोग किया जाता था।

2. निश्चित समय (Point of time) के लिए since/from तथा अनिश्चित समय (Period of time) के लिए for का प्रयोग करते है।

For is used when the period of time taken by the action is to be mentioned.

Since/From is used when the point of time at which the action began is to be mentioned

3. जब बात present या past की हो रही हो तो हम point of time के लिए हम since का प्रयोग करते हैं। अगर बात भविष्य में होने वाले किसी कार्य की हो रही है तो हम point of time के लिए ‘from’ का प्रयोग करते हैं। इसीलिए Present Perfect Continuous Tense तथा Past Perfect Continuous Tense में point of time के लिए हमेशा Since का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इन दोनों Tenses में काम हमेशा past में शुरू होता है।

Example-

कल, वो सुबह से क्रिकेट खेल रहा होगा।

Tomorrow, he will have been playing cricket from morning.

Note- चूंकि बात कल आने वाली सुबह की हो रही है इसीलिए ‘from’ का प्रयोग किया गया है।

वो सुबह से क्रिकेट खेल रहा होगा।

He would have been playing cricket since morning.

चूंकि बात उस सुबह की हो रही है जो कि बीत चुकी है इसीलिए since का प्रयोग किया गया है और will have been के स्थान पर would have been का प्रयोग किया गया है।

Since- बीते समय से

From- आने वाले समय से (भविष्य के समय से)

(From and since, both are used for point of time but there is a slightly difference between them which has been mentioned above.)

कल, वो सुबह से घर साफ़ कर रहा होगा।

He will have been cleaning the house from tomorrow morning.

Or

Tomorrow, he will have been cleaning the house from morning.

4. यदि हम बीते समय में यह अनुमान लगाते है कि शायद कोई कार्य हो रहा होगा तब उस दशा में हम may have been/might have been का प्रयोग करते हैं।Must have been का प्रयोग हम तब करते हैं जब हमें लगता है कि कोई कार्य बीते समय में जरूर हो रहा होगा।

5.

     (आने वाले समय में) point of time- From

     (बीते हुए समय में) point of time- Since

     (आने वाले या बीते हुए समय में) period of time-for

 

Future Perfect Continuous Tense Structure

Affirmative Sentences of Future Perfect Continuous Tense

Subject+ will have been+V1+ing+object+since/from/for+time.

Examples-

1. तीन बजे, मैं 40 मिनट से खाना पका रहा हूंगा।

At 3 pm, I will have been cooking for 40 minutes.

2. 2024 तक, मैं चार साल से गाने गा रही हूंगी।

By 2024, I will have been singing songs for four years.

3. कल, मैं सुबह से कपड़े धो रही हूंगी।

Tomorrow, I will have been washing clothes from morning.

4. पांच बजे तक वह दो घंटे से खेल रहा होगा।

He will have been playing for two hours by 5 o’clock.

5. वह जुलाई तक इस कार्यालय में तीन वर्ष से कार्य कर रहा होगा।

He will have been working in this office for three years by July.

6. जब वह यहां आएगा, तो वे दो घंटे से खेल रहे होंगे।

When he arrives here, they will have been playing for two hours.

Negative Sentences of Future Perfect Continuous Tense 

In negative sentences ‘not’ is placed between will and have.

Subject+ will not have been+V1+ing+object+since/from/for+time.

Examples-

1. तीन बजे, मैं 40 मिनट से खाना नहीं पका रहा हूंगा।

At 3 pm, I will not have been cooking for 40 minutes.

2. 2024 तक, मैं चार साल से गाने नहीं गा रही हूंगी।

By 2024, I will not have been singing songs for four years.

3. कल, मैं सुबह से कपड़े नहीं धो रही हूंगी।

Tomorrow, I will not have been washing clothes from morning.

4. पांच बजे तक वह दो घंटे से नहीं खेल रहा होगा।

He will not have been playing for two hours by 5 o’clock.

5. वह जुलाई तक इस कार्यालय में तीन वर्ष से कार्य नहीं कर रहा होगा।

He will not have been working in this office for three years by July.

6. जब वह यहां आएगा, तो वे दो घंटे से नहीं खेल रहे होंगे।

When he arrives here, they will not have been playing for two hours.

Interrogative Sentences of Future Perfect Continuous Tense 

In interrogative sentences ‘will is placed before the subject, whereas ‘have’ follows the subject.

(C) Interrogative Sentences of Future Perfect Continuous Tense 

Interrogative sentences दो तरह के होते हैं-

1. Yes-No type questions

2. Wh-words type interrogative sentences

1. Yes-No type questions of Future Perfect Continuous Tense 

 ये वो questions होते हैं जिनका जवाब हां या ना में दिया जा सकता हैं। इनकी शुरुआत helping verb से होती हैं।

Will+ subject+ have been+V1+ing+object+since/from/for+time?

क्या शाम से आसमान में सितारे चमक रहे होंगे?

Will the stars have been shining in the sky from evening?

क्या दुकानदार कल सुबह से मिठाई बेच रहे होंगे?

Will the shopkeeper have been selling the sweets from tomorrow morning?

क्या माली एक घंटे से पौधों को पानी दे रहा होगा?

Would the gardener have been watering the plants for one hour?

क्या मैं सोमवार तक 4 दिनों से दिल्ली में अपना काम कर रहा हूंगा

Will I have been doing my work in Delhi for 4 days by Monday?

क्या हम मार्च तक यहां आठ महीनों से काम कर रहे होंगे?

Will we have been working here for eight months by March?

क्या पांच बजे तक वह दो घंटे से खेल रहा होगा?

Will he have been playing for two hours by 5 o’clock?

क्या अदिति सुबह से अपने कमरे की सफाई कर रही होगी?

Would Aditi have been cleaning her room since morning?

(बीते समय की बात हो रही है यानि वह सुबह जो बीत चुकी है)

2. Wh-words type interrogative sentences of Future Perfect Continuous 

जिन वाक्यों की शुरुआत helping verb से ना होकर wh family word से होती है, वो wh-words type interrogative sentences कहलाते हैं।ये वो वाक्य होते हैं जिनमें पूछने वाला कोई जानकारी प्राप्त करना चाहता है। इन प्रश्नवाचक वाक्यों का जवाब ‘हां’ या ‘न’ में देना पर्याप्त नहीं होता है अपितु इनमें हम ‘What’, ‘When’, ‘How’, ‘Why’ आदि का प्रयोग करते हैं।

Structure-

Wh-word+will+subject+have been+V1+ing+object+since/from/for+time?

वह दो घंटे से क्या खेल रहा होगा?

What will he have been playing for two hours?

कल वह दो बजे से क्यों पढ़ रही होगी?

Why will she have been studying from 2 o’clock tomorrow?

जब आप रिटायर होंगे तब आप कितने समय से काम कर रहे होंगे?

How long will you have been working when you retire?

वह 2010 से किस फैक्ट्री में काम कर रहा होगा?

In which factory would he have been working since 2010?

वे चार बजे से फुटबॉल क्यों खेल रहे होंगे?

Why will they have been playing football from 4 o’clock?

(D) Negative Interrogative Sentences of Future Perfect Continuous Tense 

ये भी दो प्रकार के होते हैं-

1. Yes-No Type Negative Questions of Future Perfect Continuous Tense 

इन वाक्यों में helping verb वाक्य के शुरू में आती है और ‘not’ subject के बाद।

Structure:Will+ subject+ not+ have been+V1+ing+object+since/from/for+time?

क्या शाम से आसमान में सितारे नहीं चमक रहे होंगे?

Will the stars not have been shining in the sky from evening?

क्या दुकानदार कल सुबह से मिठाई  नहीं बेच रहे होंगे?

Will the shopkeepers not have been selling the sweets from tomorrow morning?

क्या माली एक घंटे से पौधों को पानी नहीं दे रहा होगा?

Would the gardener not have been watering the plants for one hour?

क्या मैं सोमवार तक 4 दिनों से दिल्ली में अपना काम नहीं कर रहा हूंगा

Will I not have been doing my work in Delhi for 4 days by Monday?

क्या हम मार्च तक यहां आठ महीनों से काम नहीं कर रहे होंगे?

Will we not have been working here for eight months by March?

क्या पांच बजे तक वह दो घंटे से नहीं खेल रहा होगा?

Will he not have been playing for two hours by 5 o’clock?

2. Wh-word Type Negative Questions of Future Perfect Continuous Tense 

इन वाक्यों की शुरुआत helping verb से नहीं बल्कि WH family word से होती है तथा subject के बाद ‘not’ का प्रयोग किया जाता है।

Structure: 

Wh-word+will+subject+not+have been+V1+ing+object+since/from/for+time?

कल वह दो बजे से क्यों नहीं पढ़ रही होगी?

Why will she not have been studying from 2 o’clock tomorrow?

वह 2010 से किस फैक्ट्री में काम नहीं कर रहा होगा?

In which factory would he not have been working since 2010?

वे चार बजे से फुटबॉल क्यों नहीं खेल रहे होंगे?

Why will they not have been playing football from 4 o’clock?

तुम कल से उन लोगों की मदद क्यों नहीं कर रहे होंगे?

Why will you not have been helping them from tomorrow?

तुम सुबह से उसका इंतजार क्यों नहीं कर रहे होंगे?

Why will you not have been waiting for him from morning?

‘Wh’ Family Words

Why- क्यों, किसलिए

Who- कौन, किसने, किन्होंने

How- कैसे, कैसा, कैसी

What- क्या

When- कब, किस समय

Whom- किसे, किसको, किनसे

Where- कहां, किधर

Whose- किसका, किसकी, किसके

Which- कौन-सी

How much- कितना, कितनी (singular)

How many- कितना, कितनी (plural)

How long- कब तक

Special Case

जब वाक्य में Subject के बारे में ही पूछा जाता है तो उस दशा में Sentence Structure affirmative sentence की तरह होता है।

Int: <Wh-sub.>+ will have been+ v1+ ing+object+ since/from/for+ time?

Neg. Int.: <Wh-sub.>+will not have been+v1+ing+object+ since/from/for+time?

Examples-

बाहर एक घंटे से कौन रोक रहा होगा?

Who would have been weeping outside for one hour?

इस कक्षा में विधार्थियों को सुबह से कौन पढ़ा रहा होगा?

Who would have been teaching in this class since morning?

इस कक्षा में विधार्थियों को अगले महीने से कौन पढ़ा रहा होगा?

Who will have been teaching in this class from next month?

1 फरवरी तक, कौन दो महीने से यात्रा कर रहा होगा?

By February 1st, who will have been travelling for two months?

कितने लड़के दोपहर से शोर मचा रहे होंगे?

How many boys would have been making a noise since noon?

Contraction with Future Perfect Continuous Tense 

जब हम Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग speaking में करते हैं तब हम अक्सर subject तथा first auxiliary verb को contract करके बोलते हैं। कभी-कभी, अनौपचारिक लेखन में भी हम short form का प्रयोग करते हैं।

When we use the Future Perfect Continuous in speaking, we often contract the subject and the first auxiliary verb. Sometimes, we also do it in informal writing.

Example-

जब हम वहां पहुंचेंगे, हमें ड्राइविंग करते हुए 18 घंटे हो रहे होंगे।

By the time we get there, we’ll have been driving for 18 hours.

जब आप यहां आओगे तब मैं दो घंटे से इंग्लिश नहीं पढ़ रहा हूंगा।

I won’t have been studying English for two hours by the time you arrive here.

Future Perfect Continuous Tense 

Main Verb में ‘ing’ जोड़ने के नियम-

1. यदि किसी verb का अंतिम letter ‘e’ है तो उनमें ‘ing’ लगाते समय ‘e’ को हटा दिया जाता है। जैसे-

Come+ ing=coming, take+ing=taking, give+ing=giving

Write+ing=writing, make+ing=making, live+ing=living

Love+ing=loving, save+ing=saving

2.जिन verbs के अंत में कोई व्यंजन (consonant) हो और उससे पहले कोई एक ही स्वर (vowel- a,e,i,o,u) आये तो आखिरी letter को double करके उसमें ‘ing’ जोड़ते है। जैसे-

Sit+ing=sitting, cut+ing=cutting, begin+ing=beginning,

Put+ing=putting, run+ing=running, hit+ing=hitting

3. जिन verbs के अंत में कोई consonant हो और उससे पहले दो vowels हो तो ‘ing’ लगाते समय अंतिम consonant double नहीं होता है। जैसे-

Read+ing=reading, weep+ing=weeping, meet+ing=meeting,

Sleep+ing=sleeping, beat+ing=beating, wait+ing=waiting,

Keep+ing=keeping, hear+ing=hearing, bear+ing=bearing

4. यदि किसी verb के अंत में ‘ie’ जुड़ा हो तो ‘ie’ की जगह y लगाकर ‘ing’ जोड़ देते है। जैसे-

Lie+ing=lying, tie+ing=tying, die+ingdying, vie+ing=vying

5. यदि verb के अंत में ee आये तो उसमें ‘e’ नहीं हटाते है और उसी में ‘ing’ जोड़ देते है।

See+ing=seeing, agree+ing=agreeing, flee+ing=fleeing

Wee+ing=weeing

मूल रूप से, Future Perfect Progressive Tense का निर्माण Base Verb में ‘ing’ जोड़ कर किया जाता है।

(Basically, the Future Perfect Progressive Tense is formed by adding -ing to the base verb.)

इस Tense की सहायक क्रिया (H.V.) will  have been होती है।

Verbs Not Normally Used in Continuous Tenses

कुछ verbs, उनके अर्थ के कारण, सामान्यतः continuous form में प्रयोग नहीं की जाती हैं।

Some verbs, on account of their meanings, are not normally used in the continuous form. These are:

A. Verbs of sense or perception, such as see, hear, smell, notice, and recognize

B. Verbs expressing the state of mind or emotion such as want, wish, desire, feel, like, love, hate, admire, hope, refuse, and prefer

C. Verbs of thinking such as think, suppose, believe, agree, consider, trust, remember, forget, know, imagine, and understand

D. Verbs of possession such as own, possess and belong to

Example-

I will have been knowing him for three years. (×××)

मैं उसे तीन साल से जान रहा हूंगा। (×××)

I have known him for three years. (✓✓✓)

मैं उसे तीन साल से जानता हूं। (✓✓✓)

 How to write short answers with Future Perfect Continuous Tense?

( पूर्ण अपूर्ण भविष्यकाल के साथ छोटे उत्तर कैसे लिखें?)

क्या हम सोमवार से गाने का अभ्यास कर रहे होंगे?

Will we have been practicing the song from Monday?

Ans. Yes,we will have been.

हां, हम कर रहे होंगे।

No, we will not have been.

नहीं, हम नहीं कर रहे होंगे।

क्या वे शनिवार से चीजों को शिफ्ट कर रहे होंगे?

Will they have been shifting things from Saturday?

Ans. Yes, they will have been.

हां, वे कर रहे होंगे।

No, they will not have been.

नहीं, वे नहीं कर रहे होंगे।

When to use the Future Perfect Continuous Tense?

Future Perfect Continuous Tense is used:

1. To talk about an action that will be continuing for some duration of time at a specific time in the future

किसी ऐसी क्रिया के बारे में बताने के लिए जो भविष्य में किसी निश्चित समय पर कुछ समय तक जारी रहेगी।

Examples-

छह बजे तक मुझे यहां बैठे हुए दस घंटे हो जाएंगे।

By six o’clock, I will have been sitting here for ten hours.

दिसंबर तक, वह दस महीनों से यहां काम कर रहा होगा। /

दिसंबर तक, उसे यहां काम करते हुए दस महीने हो जाएंगे।

By December, he will have been working here for ten months.

मैं दिसंबर में इस योजना पर दो साल से काम कर रहा हूंगा।

I will have been working on this idea for 2 years in December.

2. To describe an action that will be continuing for some duration of time before another action in the future.

किसी ऐसी क्रिया का वर्णन करने के लिए  जो भविष्य में किसी अन्य क्रिया से पहले कुछ समय तक जारी रहेगी।

Examples-

जब आप होटल पहुंचेंगे तो मैं लगभग 4 घंटे से इंतजार कर रहा हूंगा।

I will have been waiting for almost 4 hours when you arrive at the hotel.

जब तक उसका पति घर आएगा, वह आधे घंटे से समाचार देख रही होगी।

She will have been watching the news for half an hour by the time her husband arrives home.

जब मैं रिटायर हूंगा, मैं 35 साल से काम कर रहा हूंगा।

I will have been working for 35 years when I retire.

3. To describe the cause of a state in the future

भविष्य में किसी स्थिति के कारणों का वर्णन करना

Examples-

1. रात में अपके पैर सुन्न हो जाएंगे क्योंकि आप पूरे दिन दौड़ रहे होंगे।

Your legs will be numb at night as you will have been running all day.

2. न्यूयॉर्क पहुंचने पर आपको बहुत थकावट महसूस होगी क्योंकि आप लगभग इक्कीस घंटे से यात्रा कर रहे होंगे।

You’ll feel very exhausted on reaching New York as you will have been travelling for nearly twenty one hours.

3. Dinner के समय तक वे बुरी तरह से थके हुए होंगे क्योंकि वे सात घंटों से हॉकी खेल रहे होंगे।

They’ll be exhausted by dinner as they’ll have been playing hockey for seven hours.

Note- In order to express the duration of time, the preposition for or since/from is used.

Future Perfect Continuous Tense Exercises 

Translate the following sentences into English:

Exercise 1

(Affirmative Sentences of Future Perfect Continuous Tense )

1. कल, वो सुबह से पढ़ रही होगी।

2. वो सुबह से पढ़ रही होगी।

3. अगले साल जून में, हम इस कम्पनी में पांच साल से काम कर रहे होंगे।

4. मुझे लगता है, वो 2016 से यूट्यूब वीडियोज़ देख रहा होगा।

5. आने वाले अक्तूबर महीने में इस किताब को लिखते हुए मुझे 3 साल हो जाएंगे।

6. जब मैं 24 साल की हो जाऊंगी, मैं यूनिवर्सिटी में 5 सालों से पढ़ रही हूंगी।

7. जब हम नियाग्रा फॉल्स पहुंचेंगे, तब हम आठ घंटों से गाड़ी चला रहे होंगे।

8. मिस्टर दुबे अगले सोमवार को हमारे स्कूल में बीस वर्षों से काम कर रहे होंगे।

9. दोपहर 1 बजे तक, एथलीट 4 घंटों से दौड़ रहे होंगे।

10. जब वह अगले साल रिटायर होंगे, तब वह 25 सालों से पढ़ा रहे होंगे।

Answers-

1. Tomorrow, she will have been studying from morning.

2. She would have been studying since morning.

3. Next year in June, we’ll have been working in this company for 5 years.

4. I think, he would have been watching YouTube videos since 2016.

5. In the coming October, I will have been writing this book for 3 years.

6. When I turn twenty-four, I will have been studying at university for 5 years.

7. By the time we reach Niagara Falls, we will have been driving for eight hours.

8. Mr. Dubey will have been working in our school for twenty years next Monday.

9. By 1:00 p.m., the athletes will have been running for four hours.

10. When he retires next year, he will have been teaching for 25 years.

Exercise 2

(Negative Sentences of Future Perfect Continuous Tense )

1. बच्चे कल सुबह से शोर नहीं मचा रहे होंगे।

2. गीता एक बजे से कपड़े नहीं धो रही होगी।( 1 अभी बजा नहीं है)

3. माली दस बजे से पौधों को पानी नहीं दे रहा होगा।(10 बज चुके है)

4. मास्टर जी दो दिन से विधार्थियों को नहीं पढ़ा रहे होंगे।(बीते दो दिन से)

5. धोबी प्रातःकाल से कपड़े नहीं धो रहा होगा।

6. अगले सप्ताह, वह एक साल से मांस नहीं खा रही होगी।

7. लड़के 10 बजे से क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे।

Answers-

1. The children will not have been making a noise from tomorrow morning.

2. Geeta will not have been washing the clothes from 1 o’clock.

3. The gardener would not have been watering the plants since 10 o’clock.

4. The teacher wouldn’t have been teaching the students for two days.

5. The washerman wouldn’t have been washing the clothes since morning.

6. Next week, she will not have been eating meat for one year.

7. The boys would not have been playing cricket since 10 o’clock.

Exercise 3

(Interrogative Sentences of Future Perfect Continuous Tense )

(जब वाक्य के शुरू में ‘क्या’ हो)

1. क्या हम सात बजे तक दो घंटे से मेहमानों के लिए मिठाईयां बना रहे होंगे

2. क्या वह दो घंटे से बैडमिंटन का अभ्यास कर रही होगी?

3. क्या अदिति सुबह से अपने कमरे की सफाई कर रही होगी?

(बीते समय की बात हो रही है यानि वह सुबह जो बीत चुकी है)

4. क्या बढ़ई प्रातःकाल से मेज़ की मरम्मत कर रहा होगा?

5. क्या आयूष प्रातः से पत्र लिख रहा होगा।

6. क्या वह पिछले सप्ताह से काम नहीं कर रहा होगा।

7. अगले महीने, क्या तुम इस पुस्तक को दो वर्षों से लिख रहे होंगे?

8. क्या लड़कियां प्रातः सात बजे से गीत गा रही होंगी?

Answers-

1. Will we have been making desserts for the guests for two hours by 7 o’clock?

2. Would she have been practicing badminton for two hours?

3. Would Aditi have been cleaning her room since morning?

4. Would the carpenter have been repairing the table since morning?

5. Would Aayush have been writing a letter since morning?

6. Would he not have been working since last week?

7. Next month, will you have been writing this book for two years?

8. Would the girls have been singing a song since 7 a.m.?

Exercise 4

(Interrogative Sentences of Future Perfect Continuous Tense )

(जब वाक्य के बीच में wh-word हो)

1. लड़के पांच बजे से कहां खेल रहे होंगे?

2. किसान कल प्रातः 5 बजे से खेतों में हल क्योंvvun नहीं चला रहे होंगे।

3. लड़कियां कल दो घंटे से अपना पाठ याद क्यों नहीं कर रही होंगी।

4. वे कबसे दौड़ रहे होंगे?

5. वे शाम 5 बजे से व्यायाम क्यों नहीं कर रहे होंगे?

6. वह शनिवार से इस घर में क्यों नहीं रह रहा होगा।

7. आप बुधवार से किस विषय का अध्ययन कर रहे होंगे?

Answers-

1. Where will the boys have been playing from 5 o’clock?

2. Tomorrow, why will the farmers not have been plowing their fields from 5 a.m.?

3. Tomorrow, why will the girls not have been learning their lesson for two hours?

4. How long will they have been running?

5. Why will they not have been exercising from 5 p.m.?

6. Why will he not have been staying in this house from Saturday?

7. Which subject will you have been studying from Wednesday?

Conclusion:

इस Article में हमने Future Tense के अंतिम उपभाग Future Perfect Continuous Tense जिसे Future  Perfect Progressive Tense के नाम से भी जाना जाता है इसके बारे में विस्तार से समझा। हमने देखा कि Future Perfect Continuous Tense की परिभाषा क्या होती है, इसकी पहचान, वाक्यों को बनाने के नियम आदि। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप नीचे दिए गए सभी Tense Exercises को solve करने का प्रयास अवश्य करें ताकि आप यह अनुमान लगा सके कि आपको Future Perfect Continuous Tense के बारे में कितनी जानकारी हो चुकी है।

हमें आशा है कि आपको ये Article अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल की सहायता से आपको Future Perfect Continuous Tense को समझने में काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे comment में पूछ सकते हैैं तथा इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।

Read More Posts:

15 thoughts on “Future Perfect Continuous Tense

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  2. as I am confident they will continue to offer innovative thinking and comprehensive analyses that are both enlightening and valuable.”Your article on [specific topic] demonstrated an exceptional level of detailed research and practical implementation.

  3. Wow! This could be one particular of the most helpful blogs We’ve ever arrive across on this subject. Actually Fantastic. I’m also a specialist in this topic therefore I can understand your hard work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!