Conditional Sentences-Sentences that comprise a condition are called conditional sentences. In such sentences, one action depends on the other action.
जिन वाक्यों में कोई शर्त होती है उन्हें सशर्त वाक्य कहते हैं।ऐसे वाक्यों में एक कार्य दूसरे पर निर्भर करता है।
अपने वार्तालाप में हम प्रायः ऐसी बातें करते हैं जिनमें कई संदर्भ काल्पनिक होते हैं। उदाहरण के लिए-
अगर उसने मन लगाकर पढ़ाई की होती तो वह परीक्षा पास कर चुका होता।
He would have cleared the exam if he had studied hard.
यहां दोनों ही संदर्भ काल्पनिक है, क्योंकि:
ना तो उसने मन लगाकर पढ़ाई की, और ना ही उसने परीक्षा पास की।
इन काल्पनिक बातों को express करने के लिए English में conditional sentences का प्रयोग किया जाता है। ये basically उन events की बात करते हैं जिनका होना किसी दूसरे event पर निर्भर करता है। इसीलिए इन्हें conditional कहते हैं।
Conditional Sentences में हमेशा दो clauses होते हैं। एक clause जिसमें imaginary condition होगी और दूसरा clause जिसमें hypothetical result.
The condition clause will be the “if clause” and the result clause will be the “Main clause”.
You can change the placement of the clauses.
अर्थात आप इन्हें ऐसे भी लिख सकते हैं:
If he had studied hard, he would have cleared the exam.
अगर If clause पहले लिखा जाता है तो main clause के पहले comma use होता है परंतु main clause पहले लिखे जाने के case में comma नहीं लगाया जाता।
Conditional Sentences- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है – condition यानि शर्त, conditional मतलब शर्तयुक्त। ऐसे वाक्य जिनमें कोई शर्त दी गई होती हैं, Conditional Sentences कहलाते हैं। इन्हें हिन्दी में शर्तवाचक वाक्य कहा जाता है। ये condition real भी हो सकती है और unreal भी।
There are four different types of conditional sentences-
(a) Zero conditional Sentences
(b) First conditional Sentences
(c) Second conditional Sentences
(d) Third Conditional Sentences
(a) Zero conditional sentences are used when the result of a condition is always true( universal fact) or true for the speaker.
अगर ये हो/होता है, तो ये होता है
Structure: If + simple present tense, simple present tense
↓ ↓
condition( if this happens), result/ outcome ( that always happens)
1) To express facts that are generally true or scientific facts.
General truth- ऐसा सत्य जो सब पर लागू हो।
Scientific facts- जिनका result 100% sure होता है।
Examples-
अगर आप लाल और नीला रंग मिलाते हो तो आपको बैंगनी रंग मिलता है।
If you mix red and blue, you get purple colour.
जब सूरज उगता है तो दिन शुरू हो जाता है।
When the sun rises, day begins.
अगर आप आग को छूते है, तो आप जल जाते है।
If you touch the fire, you get burnt.
अगर आप बर्फ को गर्म करते हो तो वह पिघल जाती है।
If you heat ice, it melts.
2) To talk about habits
अगर मैं मसालेदार खाना खाता हूं तो मुझे पेट में दर्द होने लगता है।
If I eat spicy food, I get a stomach ache.
गुस्सा होने पर वह किसी से बात नहीं करता।
He does not talk to anyone if he gets angry.
जब मेरे अच्छे नंबर आते हैं तो मैं खुशी से झूम उठता हूं।
When I get good marks; I feel on top of the world.
अगर वह जल्दी उठता है तो जिम जाता है।
If he wakes up early, he goes to the gym.
अगर मेरे पास बहुत काम होता है तो मैं देर तक ऑफिस में रहता हूं।
If I have lots of work, I stay in the office till late.
3) Using an imperative sentence in the main clause( result clause)
अगर वह आए तो उसे बगीचे में इंतजार करने के लिए कहना।
If he comes, tell him to wait in the garden.
अगर आप पढ़ना नहीं चाहते तो कक्षा छोड़ दें।
Leave the class if you don’t want to study.
अगर वह तुम्हें दोबारा धमकी दे, तो तुंरत मुझे कॉल करना।
If he threatens you again, call me immediately.
यदि आपने यह उपन्यास पढ़ लिया है, तो इसे मुझे दे दें।
If you have read this novel, please give it to me.
Note-1. कभी कभी sence के according ‘if clause’ में present perfect tense का प्रयोग कर लिया जाता है। अगर इस वाक्य में हम Present Indefinite Tense का प्रयोग करते हैं तो वह सही नहीं होगा।
2. गौर से देखा जाए तो इसमें condition जैसी कोई चीज होती ही नहीं इसीलिए इन्हें zero conditional Sentences कहा जाता है)
First Conditional Sentences ( open condition)-high possibility/ chances
(90% possibility)
We use type 1 Conditional Sentences to talk about the future situations/conditions that are possible or real and their outcomes.
हम भविष्य की संभावित या वास्तविक स्थितियों/ परिस्थितियों और उनके परिणामों के बारे में बात करने के लिए type 1 conditional sentences का प्रयोग करते हैं।
Structure:
अगर ये हो/करें/ करेंगे, तो वो होगा/ हो सकता है/ होना चाहिए
If+ Simple present tense, simple future/ future perfect/ future perfect continuous tense
( Denoting realistic consequences in the future)
Examples-
अगर वह मन लगाकर पढ़ाई करेगा तो परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाएगा।
If he studies hard, he will pass the exam.
( real and possible situation, he can do it) ( वास्तविक और संभावित स्थिति, वह ऐसा कर सकता है)
अगर वह मुझे प्रपोज करेगी तो मैं ‘हां’ कहूंगा। ( ऐसा हो सकता है)
If she proposes me, I will say ‘yes’. (This can happen)
अगर आप गन्दा पानी पियोगे, तो बीमार हो जाओगे।
If you drink dirty water, you will fall sick.
अगर बारिश हुई तो हम बाहर नहीं जाएंगे।
If it rains, we will not go outside.
जब तक वह कड़ी मेहनत नहीं करेगा तब तक उसे सफलता नहीं मिलेगी।
Unless he works hard, he will not succeed.
अगर मैं परीक्षा में पास हो गया तो तुम्हें पार्टी दूंगा।
If I pass the exam, I will give you a party.
जब तक तुम नहीं आ जाते तब तक मैं कहीं नहीं जाऊंगा।
I won’t go anywhere until you come./
Until you come, I will not go anywhere.
अगर तुम दवा खाओगे तो जल्दी ठीक हो जाओगे।
If you take medicine, you will get well soon.
अगर तुम माफी नहीं मांगोगे तो मैं तुमसे कभी दोबारा बात नहीं करूंगा।
If you don’t apologize, I will never talk to you again.
अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो कंपनी आपको बाहर निकाल देगी।
If you don’t perform well, the company will throw you out.
जब मैं साठ वर्ष का हो जाऊंगा तब मैं पैंतीस वर्षों से विधार्थियों को पढ़ा रहा होऊंगा।
When I turn sixty, I will have been teaching students for thirty five years.
जब उसके माता-पिता अपने कार्यालयों से वापस आएंगे तो वह घर लौट चुकी होगी।
When her parents get back from their offices, she will have returned home.
We can use ‘ may, might and can’ instead of will to show the degree of possibility of the outcome.
( हम परिणाम की संभावना की डिग्री दिखाने के लिए will के स्थान पर may, might या can का प्रयोग कर सकते हैं।)
For examples-
अगर एंबुलेंस समय पर पहुंच जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है।
If the ambulance reaches on time, the patient could be saved.
यदि उसके पास समय हो तो वह बाज़ार जा सकता है। (संभावना)
If he has time, he might go to the market.(possibility)
यदि आपके पास कुछ अतिरिक्त पैसे हैं, तो आपको अपने मित्र की मदद करनी चाहिए। ( दायित्व)
If you have some spare money, you should help your friend. (Obligation)
यदि वह प्रयास करे तो परीक्षा उत्तीर्ण कर सकता है। (क्षमता)
If he tries, he can clear the exam. (Ability)
अगर मेरे पास समय हो तो मैं काम पूरा कर सकता हूं।
If I have time, I may finish the work.
यदि तुम्हें भूख लगे तो तुम मेरा दोपहर का भोजन खा सकते हो।
If you are hungry, you can eat my lunch.
यदि आप माफी नहीं मांगेंगे तो शायद मैं आपसे दोबारा कभी बात ना करूं।
If you don’t apologize, I might never talk to you again.
Note-1. शर्त वाले part में ‘will’ का प्रयोग नहीं होगा।
2.First Conditional में if की जगह पर when, while, until, unless, provided, as soon as का भी प्रयोग किया जा सकता है।
Have a look on zero conditional and first Conditional
Zero conditional- A zero conditional sentence refers to the result of a condition that is always true like a fact.
( एक zero conditional sentence एक ऐसी स्थिति के परिणाम को संदर्भित करता है जो हमेशा एक तथ्य की तरह सत्य होता है।)
1st conditional- We use them when the result of a condition is real or possible but it’s not a fact. It can happen in the future. It might or might not be true.
( 1st conditional का उपयोग हम तब करते हैं जब किसी स्थिती का परिणाम वास्तविक या संभव होता है लेकिन यह तथ्य नहीं होता है। ऐसा भविष्य में हो सकता है। यह सच हो भी सकता है और नहीं भी।)
Note- The result of a zero conditional sentence is in simple present tense while the result of a type 1 conditional sentence is in simple future tense.
( Zero conditional sentence का result simple present tense में होता है जबकि type 1 conditional sentence का result simple future tense में होता है।)
2nd Conditional ( zero/ low possibility)
( 10-15% possibility or 0 %)
(Semi-closed- जब Present की unrealistic imagination करनी हो)
We use second Conditional Sentences in two ways:
1. To talk about a situation that is unlikely to happen
2. To talk about a situation that is impossible to happen
1. जब ऐसी घटनाओं के बारे में कल्पना की जाती है जिनके घटित होने की संभावना बहुत कम हो (पर संभव है)
When events are imagined that have a very low probability of occurring ( but are possible)
2. ऐसी घटनाएं जिनके बारे में सिर्फ कल्पना की जा सकती है। उनका घटित होना असंभव है।
Events that can only be imagined. They can’t happen.
Structure-
अगर ये होता, तो वो हो जाता/ पाता
If+ past indefnite or piast simple, Subject+would+V1
↓ ↓
(unlikely to happen/ imaginary), ( result of the condition)
Note- हालांकि second Conditional में past indefinite या past simple का प्रयोग किया जाता है लेकिन इसका past से कोई लेना-देना नहीं है। इसमें हम भूतकाल की कोई बात नहीं करते हैं। सिर्फ present की imagination दिखाने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
Unlikely to happen( 1)
अगर मैं डॉक्टर होती तो मैं दवाईयां फ्री में देती।
If I were a doctor, I would give medicines for free.
अगर वह मुझे आमंत्रित करती तो मैं उसकी पार्टी में जाती।
If she invited me, I would go to her party.
अगर मैं करोड़पति होता तो मैं अपनी संपत्ति का 50% गरीबों को दान कर देता।
If I were a millionaire, I would donate 50% of my wealth to the poor.
मैरी बाज़ार नहीं जाती जब तक कि मैं उसके साथ नहीं जाता।
Mary would not go to market unless I went with her.
अगर मेरे ऊपर जिम्मेदारियां नहीं होती तो मैं पूरी दुनिया घूमता।
If I didn’t have responsibilities, I would travel around the world.
अगर वो आता तो तुम्हें डांटता।
If he came, he would scold you.
अगर मेरे पास मेरी खुद की जमीन होती तो मैं एक खूबसूरत घर बनाता।
If I had my own land, I would make a beautiful house.
अगर मेरे पास बहुत पैसा होता तो मैं तुम्हारे लिए एक कार खरीदता।
If I had a lot of money, I would buy you a car.
अगर वह मुझसे प्यार करती तो मैं उससे शादी कर लेता।
If she loved me, I would marry her.
( This is not impossible to happen. This is very unlikely to happen but this can happen. I know, she doesn’t love me and it’s very unlikely to happen as well but it can happen as an event.)
(ऐसा होना असंभव नहीं है। ऐसा होने की बहुत संभावना नहीं है लेकिन ऐसा हो सकता है। मुझे पता है, वह मुझसे प्यार नहीं करती और ऐसा होने की संभावना भी बहुत कम है लेकिन यह एक घटना के रूप में हो सकता है।)
अगर तुम अच्छे से पढ़ाई करो तो तुम्हें नौकरी मिल जाए।
You would get a job if you studied well.
अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो रोजगार के अवसर बढ़ाता।
If I were the Prime Minister, I would increase employment opportunities.
Impossible to happen (2)
अगर मैं पंछी होती तो आकाश में उड़ती।
If I were a bird, I would fly in the sky.
यदि मैं शेर होता तो तुम्हें जीवित ही खा जाता।
If I were a lion, I would eat you alive.
अगर वह तुम होता, तो उस लड़की से ब्रेकअप नहीं करता।
If he were you, he would not break up with that girl.
अगर मैं तुम्हारा पिता होता तो तुम्हें रोज़ पीटता।
If I were your father, I would beat you daily.
अगर मेरे पास पंख होते तो मैं तुमसे मिलने आ जाती।
If I had wings, I would come to meet you.
अगर मैं तुम्हारी जगह होती तो मैं किसी पर भरोसा नहीं करती।
If I were in your place/ in your shoes, I would not trust anyone.
( We can also use other modal auxiliary verbs to talk about the certainty of the result. We can use could, may or might in place of would)
(परिणाम की निश्चितता के बारे में बात करने के लिए हम अन्य मॉडल सहायक क्रियाओं का भी प्रयोग कर सकते हैं। हम would के स्थान पर could, may या might का प्रयोग कर सकते हैं)
यदि आपने अच्छे से पढ़ाई की तो आपको नौकरी मिल सकती है।
You could get the job if you studied well.
अगर आप अच्छे से पढ़ाई करो तो शायद आपको नौकरी मिल जाए।
You may/ might get the job if you studied well.
( इन मॉडल सहायक क्रियाओं का प्रयोग करने से परिणाम की निश्चितता में परिवर्तन आता है।)
Using these modal auxiliary verbs changes the certainty of the result.
Note-1. ‘was ‘ को छोड़कर किसी भी V2 का प्रयोग 2nd conditional में किया जा सकता है।
2. जब hypothetical situation होती है तब subject कोई भी हो(he,she,it etc.) हम ‘were’ का ही प्रयोग करते हैं सबके साथ, was का नहीं।
इन वाक्यों में result आने की संभावना बहुत कम होती है इसीलिए इन्हें ख्याली पुलाव वाले sentences भी कहा जाता है।
Third Conditional ( closed condition)
Hypothetical condition but impossible
(0% possibility)
We use type 3 conditional sentences to talk about the imagined past or some unfulfilled desire of the past.
‘Past’ के किसी काल्पनिक तथ्य या ‘past’ की न पूरा होने वाली इच्छा को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
Structure-
अगर ये (हुआ) होता, तो वो हो चुका होता/पाता/सकता था
If+ past perfect (had+V3), Subject+ would have+ 3rd form
↓ ↓
(Hypothetical condition in the past), ( Result/ outcome in the past)
Note- 3rd conditional तब लगाया जाता है जब past में कोई घटना घटित हो चुकी हो और उसका Result भी past में आ चुका हो फिर उसमें modification imagine किया जाना हो।( क्योंकि past में जो चीज हो चुकी है वह बदली नहीं जा सकती। उसके बारे में सिर्फ Imagination किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ होता तो वैसा हो जाता।)
Conditional 3 में hypothetical condition होती है तथा impossible होती है क्योंकि बीते हुए कल में किसी बात के बारे में hypothetically सोचा जाता है।
For example-
अगर उसने मुझे आमंत्रित किया होता तो मैं उसकी पार्टी में गया होता।
If she had invited me , I would have gone to her party.
(None of these things happened in reality. She didn’t invite me and I didn’t go to her party. That is the reality. We are just trying to go an imagine something that didn’t happen.)
( इनमें से कुछ भी वास्तविकता में नहीं हुआ। उसने मुझे आमंत्रित नहीं किया और मैं उसकी पार्टी में नहीं गया। यही वास्तविकता है। हम बस एक ऐसी चीज की कल्पना करने की कोशिश कर रहे हैं जो घटित ही नहीं हुई।)
Some more examples-
अगर अलार्म नहीं बजा होता तो मेरी नींद नहीं खुलती।
If the alarm had not gone off, I would not have woken up.
अगर वह पहले आ गया होता तो उसे गिफ्ट मिल गया होता।
If he had come earlier, he would have got the gift.
तुम ट्रेन पकड़ लेते अगर तुम थोड़ा जल्दी निकलते।
You would have caught the train if you had started a little early.
अगर मैंने अपने डर का सामना नहीं किया होता तो मैं एक अलग इंसान होता।
If I had not faced my fears, I would have been a different person.
अगर वह शराब पीना जारी रखता तो वह मर जाता।
He would have died if he had continued drinking.
अगर वह समय पर घर से निकला होता तो उसे देर नहीं होती।
If he had left his home on time, he wouldn’t have gotten late.
अगर मुझे उसका पता मालूम होता तो मैं तुम्हें बता देता।
If I had known her address, I would have told you.
अगर एक-दो दिन बारिश और हुई होती, तो मसूरी में बर्फ पड़ चुकी होती।
If it had rained more for a day or two, it would have snowed in Mussoorie.
अगर तुमने मेरी बात मानी होती तो तुम्हें चोट नहीं लगती।
If you had obeyed me, you would not have got hurt.
यदि मेरे पास संसाधन होते तो मैं सफल हो गया होता।
If I had resources, I would have succeeded.(×××)
If I had had resources, I would have succeeded.(√√√)
We can use could have, may have, might have in place of would have to show different possibilities of the result.
( परिणाम की विभिन्न संभावनाओं को दर्शाने के लिए हम would have के स्थान पर could have, may have, might have का भी प्रयोग कर सकते हैं।)
अगर मैंने नियमित रूप से पढ़ाई की होती तो मैं अपनी कक्षा में टॉप कर सकता था।
I could have topped my class if I had studied more regularly.
यदि मैं अधिक सावधान रहा होता तो मैं उन्हें डूबने से बचा सकता था।
If I had been more careful, I could have saved them from drowning.
यदि उसने मन लगाकर पढ़ाई की होती तो वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकता था।
If he had studied hard, he could have passed the exam.
अगर उसने मन लगाकर पढ़ाई की होती तो शायद उसने परीक्षा पास कर ली होती।
If he had studied hard, he may have passed the exam.
अगर उसने मन लगाकर पढ़ाई की होती तो शायद परीक्षा पास कर लेता।
If he had studied hard, he might have cleared the exam.
( All these different modal auxiliary verbs show different possibilities of the future.)
( ये सभी अलग-अलग मॉडल सहायक क्रियाएं भविष्य की अलग-अलग संभावनाएं दर्शाती हैं।)
Passive requirements
अगर ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दिया होता तो हादसा टल सकता था।
If the driver had applied brakes in time, the accident could have been averted.
अगर डॉक्टर ने उचित देखभाल की होती तो शायद मरीज़ को बचाया जा सकता था।
The patient might have been saved if the doctor had taken proper care.
Inversion का प्रयोग करके भी conditional के sentences को बनाया जा सकता है।
अगर स्थिति अनुकूल रही होती तो मैं शादी में शामिल होता।
Had the situation been favourable, I would have attended the marriage.
अगर डॉक्टर ने बीमारी का पता पहले लगा लिया होता तो शायद मरीज़ को बचा लिया जाता।
Had doctor diagnosed the disease a little earlier, patient might have been saved.
अगर मुझे ये पहले पता होता तो मैं कभी ‘हां’ नहीं कहता।
Had I known this earlier, I would have never said ‘yes’.
Note-1. Reality past imagination से totally different होती है।
2. 3rd conditional में जो past की imagination होती है वो realistic होती है। Past की imagination unreal नहीं हो सकती। Unreal imagination के लिए सिर्फ 2nd conditional का ही प्रयोग किया जा सकता है।
For example-
He will fly to Switzerland if he has wings. ×××
अगर उसके पास पंख हो तो वह स्विट्जरलैंड को उड़ान भरेगा।
If clause में simple present और main clause में will+V1 का प्रयोग किया गया है। Structure के हिसाब से तो यह sentence ठीक है परन्तु फिर भी यह sentence गलत है क्योंकि इसमें जो condition दी गई है वह unreal है। वह स्विट्जरलैंड तो जा सकता है लेकिन पंखों से उड़ कर नहीं। Unreal condition को हमेशा conditional type 2 से दर्शाया जाता है।
He would fly to Switzerland if he had wings.✓✓✓
Have a look on 1st, 2nd and 3rd conditionals
अगर वह बढ़िया खेले , मैच जीत ले।
( जब speaker के हिसाब से situation unreal हो लेकिन घटना घटी भी न हो)
If he played well, he would win the match.(Semi-closed)
अगर वह बढ़िया खेलेगा, वह मैच जीत लेगा।
( जब speaker के हिसाब से situation realistic हो, जब उसे लगे कि यह कार्य हो सकता है)
If he plays well, he will win the match.(open)
अगर वह बढ़िया खेला होता तो मैच जीत गया होता।
If he had played well, he would have won the match. (Closed)
(जब past में कोई घटना घट चुकी हो और past में ही उसका result भी आ चुका हो और हमें वो result उल्टा imagine करना हो)
Conclusion:
इस Article में हमने Conditional Sentences के बारे में विस्तार से समझा। हमने देखा कि Conditional Sentences की परिभाषा क्या होती हैं, ये कितने प्रकार के होते हैं, इन्हें बनाने के क्या-क्या नियम हैं इत्यादि। हम आशा करते हैं कि अपको ये Article अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल की सहायता से आपको Conditional Sentences को समझने में काफी मदद मिली होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे comment में पूछ सकते हैं तथा इस पोस्ट को आप अपने Friends और Other students को Share अवश्य करें।
You may also like:
https://www.englishwales.com/present-indefinite-tense-in-hindi/
https://www.englishwales.com/present-continuous-tense-in-hindi/
https://www.englishwales.com/present-perfect-tense-in-hindi/
https://www.englishwales.com/present-perfect-continuous-tense-in-hindi/
https://www.englishwales.com/past-indefinite-tense/
https://www.englishwales.com/past-continuous-tense-in-hindi/
https://www.englishwales.com/past-perfect-tense-in-hindi/
https://www.englishwales.com/past-perfect-continuous-tense-in-hindi/
https://www.englishwales.com/future-indefinite-tense/
https://www.englishwales.com/future-continuous-tense-in-hindi/
https://www.englishwales.com/future-perfect-tense-in-hindi/
https://www.englishwales.com/future-perfect-continuous-tense/
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Yes
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
This article is a fantastic resource. Your detailed explanations and practical advice are greatly appreciated.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for sharing superb informations. Your web-site is so cool. I am impressed by the details that you¦ve on this blog. It reveals how nicely you understand this subject. Bookmarked this website page, will come back for more articles. You, my pal, ROCK! I found simply the information I already searched everywhere and just couldn’t come across. What an ideal web-site.
I just like the helpful information you supply to your articles. I’ll bookmark your blog and test again right here frequently. I’m fairly sure I will learn lots of new stuff proper right here! Good luck for the next!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Great read! Looking forward to more posts like this. Great read! Looking forward to more posts like this. I enjoyed reading this and learned something new. Fantastic job covering this topic in such depth! Thanks for taking the time to put this together! This blogpost answered a lot of questions I had. I appreciate the detailed information shared here. Thanks for taking the time to put this together! Thanks for taking the time to put this together!
I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing