Modals in English Grammar

Modals in English Grammar- ऐसे Auxiliary verbs जिन्हें conditions के according लगाया जाता हैं उन्हें Modals कहते हैं।ये समय के साथ mood भी बताते हैं यानि हमारे मनोभावों को भी प्रकट करते हैं यानि हम जो बोल रहे हैं उसके पीछे हमारा भाव क्या है। Future Tense में इस्तेमाल होने वाले will और shall भी modals ही हैं पर will और shall के अलावा भी बहुत सारे words हैं जिनका इस्तेमाल modals के रूप में किया जाता है। English Grammar में Modals को बहुत ही महत्वपूर्ण Topic माना जाता है। कुछ वाक्य ऐसे होते हैं जिनके लिए हमें Modals Verbs की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। आज की इस Post में हम Modal Verbs क्या हैं, ये कितने प्रकार के होते हैं, इनके प्रयोग, नियम आदि के बारे में Examples के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानेंगे।

Modal Verbs को Modal Auxiliary Verbs भी कहा जाता है। ये ऐसी सहायक क्रियाएं होती हैं जिनका प्रयोग मुख्य क्रिया के साथ किया जाता है ताकि किये जाने वाले कार्य की क्षमता, निवेदन, शक्ति, सम्भावना,आदत, सलाह, सुझाव, इजाज़त, आवश्यकता और अनिवार्यता को व्यक्त किया जा सके।

Modal Verbs एक वाक्य में मुख्य क्रिया के अर्थ को  संशोधित करती है और उनका उपयोग वर्णित क्रिया या घटना के प्रति वक्ता के दृष्टिकोण को इंगित करने के लिए किया जाता है। सामान्यतया प्रयोग में आने वाले Modal Verbs निम्नलिखित हैं-

can, could, may, might, shall, should, must, will, would and ought to, used to, need, dare

Modals Verbs

Note- इस लेख में हमने used to, need ,dare का उल्लेख नहीं किया है। इन modal Verbs के बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

जरूर पढ़े-

1. How to use ‘Used to’ in English grammar

2. Need and Dare

आइये, अब हम एक-एक करके इन सभी Modals in English Grammar के बारे में जानते हैं पर इससे पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि modal auxiliary verbs को use करने के rules क्या है।

Rules of Modals in English Grammar:

1.Modal verbs का प्रयोग कभी भी मुख्य क्रिया के रूप में नहीं होता है। इनका प्रयोग हमेशा helping verb के रूप में main verb के साथ होता है( Need और Dare को छोड़कर)

(Modal verbs are not used as main verbs. They are used as helping verbs with main verbs.)

तुम्हें स्कूल जाना चाहिए।

You should to school. ×××

You should go to school. √√√

2.Modal verbs अकेले नहीं आ सकते। इसका मतलब यह है कि modal Verbs का प्रयोग करने के लिए वाक्य में मुख्य क्रिया का होना आवश्यक है जबकि Primary auxiliary verbs के साथ ऐसा नहीं है। Primary auxiliary verbs का प्रयोग main verb (मुख्य क्रिया) और helping verb ( सहायक क्रिया) दोनों रूप में होता है।

(Modal Verbs can’t stand alone. This means that to use modal verbs, it is necessary to have a main verb in the sentence whereas this is not the case with primary auxiliary verbs. Primary auxiliary verbs can be used in both forms- the main verb and the helping verb.)

Example-

I am a teacher.✓✓✓

I can teach today.✓✓✓

I can today. ×××

3. Modals के बाद हमेशा verb की 1st form का प्रयोग किया जाता है।

( A modal always takes the root form of the verb.)

Modal verb+v1

तुम्हें अंग्रेजी सीखनी चाहिए। 

You should learn English. ✓✓✓

मैं कार चला सकता हूं।

I can drive the car. ✓✓✓

I can to drive the car. ×××

I can driving the car. ×××

I can driven the car. ×××

4. ये special helping verbs है। जहां Tense सिर्फ समय को represent करते है, Modals ना सिर्फ time बताते हैं बल्कि mood भी बताते हैं यानि ये हमारे मनोभावों को भी प्रकट करते हैं।

(Modal verbs tell the mood of the sentence.)

Helping Verb ( is, am, are, was, were) mood नहीं बताते। 

5. Modal verbs को हमेशा एक action verb की जरूरत होती है।

(Modal verbs always need an action verb.)

We should drink a lot of water.

6. Modal verb अपने Form को कभी भी Subject के number या person के अनुसार नहीं बदलता है। इसका रूप अपरिवर्तित रहता है जबकि Primary auxiliary verbs का form ( s, es, v1,V2…..V1+ing) subject के number या person के अनुसार बदल जाता है।

( Modal Verb does not change its form with the number/ person of the subject.)

He can do it. ✓✓✓

He cans do it. ×××

Cans/ caned/ caning- ×××

7. दो modal Verbs का प्रयोग कभी भी एक साथ नहीं होता है।

(Two modal Verbs are never used together.)

He should must go now.×××

8. Modal verbs के negative तथा Interrogative Sentences बनाने के लिए किसी भी helping verb (do,does,did) का प्रयोग नहीं किया जाता ।

In the negative and Interrogative forms, modal Verbs are used as they are- without any additional auxiliary verbs like ‘do not’, ‘do you’

You cannot swim. ✓✓✓

You do not can swim. ×××

Can you swim? ✓✓✓

Do you can swim? ×××

9. प्रत्येक modal verb के एक से अधिक अर्थ हो सकते है यह वाक्य के context (संदर्भ) पर निर्भर करता है।

(Each modal verb can have more than one meaning, depending on the context of the sentence.)

For example-

1. He can swim. ( ability)

2. Can I use your phone? ( permission)

3. Can you turn off the TV? ( polite request)

10. Modals अपने आप में अकेले कोई अर्थ नहीं रखते। इसके अर्थ को पूरा करने के लिए इसके साथ किसी न किसी main verb का होना आवश्यक है।

(Modals don’t convey a meaning on their own.)

I can 100 kilos. ×××

I can lift 100 kilos. ✓✓✓

(मैं 100 किलो उठा सकता हूं।)

You should cricket. ×××

You should play cricket. ✓✓✓

तुम्हें क्रिकेट खेलना चाहिए।

Exceptions (अपवाद) of Modals in English Grammar

इसके तीन अपवाद है- Used to, Need, Dare

Used to का प्रयोग एक modal helping verb तथा adjective दोनों की तरह किया जाता है।

Need, Dare- इन दोनों modals का प्रयोग main verb की तरह भी किया जा सकता है।

इसीलिए इन तीनों modals को marginal modal verbs भी कहा जाता है।

Note:( इसे ध्यान में रखे!)

1. Primary Auxiliary Verbs: do, does, is, am, are, has, have, did, was, were, will… etc.

2. Modal Auxiliary Verbs: can, could, may, might, shall, should, will, would….etc.

Primary Auxiliary Verbs  sentence का mood नहीं बताते। ये helping verbs सिर्फ help करते हैं लेकिन Modal Verbs mood बताते हैं।

Modal verbs किसी भी वाक्य में अकेले प्रयोग नहीं की जा सकती परन्तु helping verbs (is, am, are, was, were etc.) किसी भी वाक्य में अकेले प्रयोग की जा सकती है। इस दशा में इनका प्रयोग एक linking verb की तरह होता हैं।  

Is,am, are,was, were,has,have,had- ये सभी verbs helping verb के साथ-2  main verb का भी कार्य कर सकती हैं लेकिन modals के साथ ऐसा नहीं है

For example-

He is going to hospital.

He is ill.(is -a main verb)

I will you some money. ×××

I will give you some money. √√√

Moods of Modals in English Grammar

Modal Verbs का उपयोग sentence के mood को दिखाने के लिए किया जाता हैं।

ये mood मुख्यत: 10 तरह के हो सकते हैं-

Mood

1. Ability/ Capacity

2. Possibility

3. Permission

4. Suggestion/advice

5. Polite request, offer

6. Necessity or obligation

7. Past habit

8. Moral duty

9. Bless, Curse

10. Unreal condition

Use of Modals in English Grammar

1. Use of Can

Can is used to express physical capacity, capability, and mental ability.

(Can का उपयोग शारीरिक क्षमता, योग्यता और मानसिक क्षमता को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।)

मैं इस पहेली को हल कर सकता हूं।

I can solve this puzzle.

वह बिना चश्मे के पढ़ सकता है।

He can read without glasses.

मैं यह सूटकेस उठा सकता हूं।

I can lift this suitcase.

मैं जानता हूं, आप इस प्रश्न को आसानी से हल कर सकते है।

I know, you can solve this question easily.

मैं दो भाषाएं बोल सकता हूं।

I can speak two languages.

वह अंग्रेजी समझ सकता है लेकिन वह इसे बोल नहीं सकता।

He can understand English but he can’t speak it.

मैं बिना रुके दस मील दौड़ सकता हूं।

I can run ten miles without a break.

Permission(अनुमति)

क्या मैं कृपया आपका पेन प्रयोग कर सकता हूं?(अनौपचारिक)

Can I use your pen please? (informal)

क्या मैं आपसे कुछ पूछ सकता हूं?

Can I ask you something? (informal)

यदि आपने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है तो आप पार्टी में जा सकते हैं। (अनौपचारिक)

You can go to the party if you finish your homework. (Informal)

Request-(निवेदन/अनुरोध)

क्या आप मुझे कुछ रूपये उधार दे सकते है?

Can you lend me some money?

क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो?

Can you help me?

Note- Can का प्रयोग permission और request के लिए अनौपचारिक तौर पर किया जाता है अर्थात इसका प्रयोग मित्रों के साथ, हमउम्र के साथ तथा अपने से छोटों के साथ किया जाता है।

Possibility ( संभावना)

क्या आज बारिश हो सकती है?

Can it rain today?

क्या वह सही हो सकती है?

Can she be right?

क्या वह घर पर हों सकता है?

Can he be at home?

क्या हम लोग कल पिकनिक पर जा सकते है?

Can we go for a picnic tomorrow?

Cannot or Can’t

It is used to express the lack of ability in the present.

( इसका प्रयोग वर्तमान में योग्यता की कमी को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।)

वह खाना नहीं बना सकता।

He cannot cook.

आप यहां धूम्रपान नहीं कर सकते।

You can’t smoke here.

यह सही उत्तर नहीं हो सकता; इसका कोई मतलब नहीं है।

This can’t be the right answer; it doesn’t make sense.

Note-1. cannot एकमात्र ऐसा negative modal verb है जो एक शब्द में लिखा जाता है। अन्य सभी दो शब्दों में लिखे जाते हैं।

( cannot is the only negative modal verb which is written in one word. All others are written in two words.)

Could not, should not etc.

2. Interrogative possibilities के लिए ज्यादातर can का ही प्रयोग किया जाता है। (May,might या could का नहीं)

Use of could

‘Could’ can be used for making a request. Could denote more politeness in a request.

(Could का प्रयोग request हेतु किया जा सकता है। Could से more politeness जाहिर होती है।)

क्या आप कृपया मुझे टेबल सेट करने में मदद कर सकते है?

Could you help me set the table, please?

क्या मैं आपका छाता उधार ले सकता हूं?

Could I borrow your umbrella? 

क्या आप मुझे यह पता बता सकते हैं?

Could you tell me this address?

क्या मैं आपकी कलम ले सकता हूं?

Could I take your pen?

क्या आप कृपया मुझ पर एक उपकार कर सकते हैं?

Could you please do me a favour?

क्या मुझे एक गिलास पानी मिल सकता है?

Could I have a glass of water?

क्या आप कृपया मेरे लिए ऐसा कर सकते हैं?

Could you do that for me please?

क्या आप मेरे लिए एक phone-call कर सकते हैं?

Could you make a phone call for me, please?

 Could is used to express past ability.

Could का उपयोग अतीत की क्षमता को व्यक्त करता है

Examples-

जब मैं छोटा था तो किसी भी पेड़ पर चढ़ सकता था।

When I was young , I could climb any tree.

रोहित जब मात्र पंद्रह वर्ष का था तब वह बीस किलो वजन उठा सकता था।

Rohit could lift twenty kg of weight when he was just fifteen.

जब वह छोटी थी तब वह बहुत तेज दौड़ सकती थी।

She could run very fast when she was younger.

जब वह फ्रांस में रहते थे तो धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल सकते थे।

He could speak fluent English when he lived in France.

Possibility (संभावना)

आज बारिश हो सकती है।

It could rain today.

वह घर पर हो सकता है; मुझे देखने दो।

He could be at home; let me check.

पैकेज आज या कल आ सकता है।

The package could arrive today or tomorrow.

वह पार्टी में आ सकता है।

वे लोग राज़ी हो गए हैं लेकिन वे अपने मन बदल सकते हैं।

They have agreed but they could change their minds.

He could come to the party. ( Lesser possibility-15%)

Could- सका/पाया

हमारी टीम मैच नहीं जीत सकी।

Our team could not win the match.

कल, वो ये box नहीं उठा सका।

Yesterday, He could not lift this box.

मैं पढ़ नहीं पाया।

I could not study.

मैं नहीं जा सका।

I could not go.

Unreal condition (अवास्तविक/ काल्पनिक परिस्थिति)

अगर मेरे पास पंख होते तो मैं आकाश में उड़ सकता।

If I had wings, I could fly in the sky.

Could not or couldn’t

It is used for the lack of ability in the past.

(इसका उपयोग अतीत में क्षमता की कमी के लिए किया जाता है)

जब वह बच्चा था तब उसे तैरना नहीं आता था।

He couldn’t swim when he was a child.

वे कठिन पहेली को हल नहीं कर सके।

They couldn’t solve the difficult puzzle.

जब मैं छोटा था तो मैं धाराप्रवाह अंग्रेजी नहीं बोल पाता था।

I could not speak fluent English when I was little.

Use of May

To ask for permission and to grant  permission (formal)

अनुमति मांगने एवं अनुमति देने के लिए (औपचारिक)

क्या मैं आज कक्षा जल्दी छोड़ सकता हूं?

May I leave the classroom early today?

क्या मैं पुस्तकालय से दो पुस्तकें उधार ले सकता हूं?

May I borrow two books from the library?

क्या मैं तुम्हारी किताब एक बार देख सकता हूं?

May I see your book once?

क्या मैं बैठ सकता हूं?

May I sit?

आप एक बार में एक किताब उधार ले सकते हैं।

You may borrow one book at a time.

आप अपना असाइनमेंट पूरा करने के लिए मेरे कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं।

You may use my computer to complete your assignment.

Offering help

क्या मैं उन बैगों को ले जाने में आपकी मदद करूं?

May I assist you with carrying those bags?

Possibility- Probability/ chance (संभावना)

(nearly 50% chance)

बादल काले हैं, आज बारिश हो सकती है।

The clouds are dark, it may rain today.

भारत हॉकी मैच जीत सकता है।

India may win the hockey match.

शायद वो कार से आएगी।

She may come by car.

साहिल परीक्षा उत्तीर्ण कर सकता है क्योंकि वह अच्छी तरह से तैयार है।

Sahil may qualify the exam as he is well prepared.

वह पार्टी में शामिल हो सकती है।

She may attend the party.

ये तुम्हारे साथ भी तो हो सकता है।

It may also happen with you.

Request with respect ( सम्मान के साथ प्रार्थना)

May’ is used for request with respect.

कृपया मेरी ओर ध्यान दीजिए।

May I have your attention please?

Wish/ Pray/Bless/Curse

( मनोकामना/प्रार्थना/आशीर्वाद/अभिशाप)

भगवान आपको सफलता दे।

May God grant you success!

भगवान करे आप सफल हो जाए।

भगवान आपको बड़ा आदमी बनाए।

May you become a rich man!

May you succeed! ( wish)

आप लंबी उम्र जीयें!

May you live long!

भगवान आपको आशीर्वाद दें।

May God bless you!

Curse

तुम हैज़ा से मर जाओ।

May you die of Cholera!

Use of Might

Might का प्रयोग तब किया जाता है जब कुछ घटित होने की संभावना कम हो।

Might is used when the chances of something happening are lower.

( nearly 30% chance- less possibility)

वह पहला पुरस्कार जीत सकता है।

He might win the first prize.

ख़राब मौसम के कारण कार्यक्रम स्थगित हो सकता है।

The event might be postponed due to bad weather.

वे शायद जल्दी पहुंचे, लेकिन मुझे पक्का नहीं है।

They might arrive early, but I’m not sure.

यह कपड़ा कीमती हो सकता है।

This cloth might be expensive.

Note- Might का प्रयोग अधिकतर तब किया जाता है जब जवाब ना में मिलने की आंशका हो, हिचकिचाहट हो।

क्या मैं यहां सिगरेट पी सकता हूं?

Might I smoke in here?

क्या आप मुझ पर एक एहसान करेंगे?

Might you do me a favor?

( यहां might के प्रयोग से थोड़ी हिचकिचाहट का बोध हो रहा है।)

(Might is more hesitant and less positive than ‘May’ here.)

Note- May, might का प्रयोग संभावना के लिए formal manner में किया जाता है। Can, could का प्रयोग संभावना के लिए informally किया जाता है।

Use of would

The use of would indicate a more polite request than will. Use of would is more valid than will for request.

(Would का प्रयोग will की अपेक्षा अधिक polite request को बताता है। Request हेतु will की अपेक्षा would का प्रयोग अधिक मान्य है।)

Examples-

क्या आप कृपया मुझे नमक दे देंगे?

Would you mind passing me the salt please?

क्या आप कृपया मुझे यह पेन देंगे?

Would you please give me this pen?

क्या आप मेरे साथ रेलवे स्टेशन जाएंगे?

Would you accompany me to the railway station?

क्या आप मुझे एक आवेदन पत्र भेजेंगे?

Would you send me an application form?

क्या आप कुछ कहना चाहेंगे?

Would you like to say something?

आप क्या रखना चाहेंगे?

What would you like to have?

क्या आप कृपया मेरी मदद करेंगे?

Would you please help me out?

Offer

क्या आप कॉफी लेना पसंद करेंगे?

Would you like to have some coffee?

क्या आप मेरे साथ डांस करना पसंद करेंगे?

Would you like to dance with me?

क्या तुम साथ आना चाहोगे?

Would you like to come along?

मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।

I would try my best to help you.

मैं मिस्टर वर्मा को धन्यवाद देना चाहूंगा।

I would like to thank Mr. Verma.

Note- Use of ‘would’ is more polite than ‘will’ here.

वह इस समय सो रहा होगा।

He would be sleeping at this time.

( जब बात future की ना हो कर present की हो तब will की बजाय would का प्रयोग किया जाता है।)

Preference

मैं कॉफ़ी की अपेक्षा चाय पसंद करुंगा।

I would prefer tea to coffee.

Past habit

सूरज खाने के बाद मिठाई मांगता था।

Suraj would ask for sweets after his meals.

जब मैं कॉलेज में था तो खेलकूद में भाग लेता था।

When I was in college, I would participate in games and sports.

Unreal condition (अवास्तविक/काल्पनिक परिस्थिति)

अगर मेरे पास रूपये होते तो मैं अस्पताल बनाता।

If I had money, I would build a hospital.

अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो मैंने ऐसा नहीं किया होता।

If I were you, I would not do that.

Note- Would will से थोड़ा ज्यादा पर could से थोड़ा कम polite होता है।

(Would is more polite than ‘will’ but less polite than ‘could’.

Use of ought to

Ought to- Moral advice- नैतिक सलाह, Moral obligation (नैतिक दायित्व)

(Socially/ morally required)

अगर हमें किसी को नैतिक सलाह देनी हो जिसमें कोई कर्तव्य या सदाचार छुपा होता है तो वहां पर हम ought to का प्रयोग करते हैं।

(If we have to give moral advice to someone in which some duty or virtue is hidden, then we use ought to.)

हमें अपने देश की सेवा करनी चाहिए।

We ought to serve our country.

तुम्हें अपने माता-पिता का ख्याल रखना चाहिए।

You ought to take care of your parents.

आपको अपने देश के लिए लड़ना चाहिए।

You ought to fight for your country.

आपको अपने देश के खिलाफ काम नहीं करना चाहिए।

You ought not to work against your country.

बच्चों को अपने शिक्षकों और बड़ों का सम्मान करना चाहिए। 

Children ought to show respect to their teachers and elders. 

आपको नियमों का पालन करना चाहिए।

You ought to follow the rules.

आपको मीटिंग के लिए जल्दी पहुंचना चाहिए।

You ought to arrive early for the meeting.

आपको सच बोलना चाहिए।

You ought to speak the truth.

Note- Ought to का प्रयोग अब conversation में बहुत कम किया जाता है। इसकी जगह should या must का प्रयोग कर लिया जाता है। जब बहुत जरूरी हो तब must का प्रयोग कर लिया जाता है।

Use of should

(General advice/suggestion- no compulsion)

आपको अपना काम रोज पूरा करना चाहिए।

You should complete your work everyday.

आपको अपने माता-पिता की बात माननी चाहिए।

You should obey your parents.

अमीरों को गरीबों की मदद करनी चाहिए।

The rich should help the poor.

आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।

You should take care of your health.

स्वास्थ्यवर्धक आहार के लिए आपको अधिक सब्जियां खानी चाहिए।

You should eat more vegetables for a healthy diet.

आपको अपने सामान का ध्यान रखना चाहिए।

You should take care of your belongings.

सावधानी से चलो, कहीं फिसलकर चोट न लग जाए।

Walk carefully lest you should slip and hurt yourself. ( advice or caution)

रोगी को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आराम करना चाहिए।

The patient should take rest to get well soon.

आपको बहुत अधिक जंक फूड नहीं खाना चाहिए; ये स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

You should not eat too much junk food; it’s not healthy.

छात्रों को अपनी परीक्षाओं के लिए अध्ययन करना चाहिए।

Students should study for their exams.

आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

You should not consume alcohol.

तुम्हें अंग्रेजी सीखनी चाहिए।

You should learn English.

सीमा बीमार लग रही है। उसे डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

Seema looks ill. She must consult a doctor.

Use of Must

It expresses a high degree of likelihood or probability.

(यह उच्च स्तर की संभावना को व्यक्त करता है।)

वह कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर रही है। उसे जरूर परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार होना चाहिए।

She’s been studying hard. She must be well-prepared for the exam.

संगीत समारोह आधे घंटे में शुरू होने वाला है। वे जरूर तैयार हो रहे होंगे।

The concert is about to start in half an hour. They must be getting ready.

आपको पुस्तकालय में शांत रहना चाहिए। (मजबूरी/आवश्यकता)

You must keep quiet in the library. (compulsion/necessity)

उसने बहुत अभ्यास किया है; उसे दौड़ जीतनी ही होगी।

He has practised a lot; he must win the race. ( Strong possibility/ probability)

भक्तों को जूते-चप्पल पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए।

The devotees must not enter the temple with their footwear on. ( prohibition)

आपको उचित अनुमति के बिना इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं करना चाहिए।

You must not enter this area without proper authorisation.

आपको अपना असाइनमेंट कल तक अवश्य जमा करना होगा।

You must submit your assignment by tomorrow.

आपको वह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। यह बढ़िया है।

You must see that movie. It’s fantastic.

यश तैर  नहीं सकता। आपको उसे स्विमिंग पूल में जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं देनी चाहिए।

Yash can’t swim. You must not allow him to go to the swimming pool.

यह एक अस्पताल है। आपको यहां ऊंचे स्वर में नहीं बोलना चाहिए।

This is a hospital. You must not speak loudly here.

अगर आप अपनी English Grammar सुधारना चाहते हैं तो आपको modal verbs जरूर सीखनी चाहिए ।

You must learn modal verbs if you want to improve your English Grammar.

आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।

You must work hard.

तुम्हें कर्ज चुकाना ही होगा।

You must repay the debt.

व्यक्ति को अपना वादा निभाना चाहिए।

One must keep one’s promise.

Note- जब हम should का प्रयोग करते है तो इसमें सलाह को मानने की अनिवार्यता नहीं होती। आप सलाह को माने या ना माने आप की मर्जी। लेकिन ऐसी सलाह जिसमें अनिवार्यता होती है, compulsion होती है, जिन्हें जरूर माना जाना चाहिए, उनमें must का प्रयोग होता है।

Use of Shall

Shall का प्रयोग अधिकतर I और we के साथ question forms में किया जाता है। हालांकि, जब हम shall I या shall we का प्रयोग करते हैं, तब हम कोई प्रश्न नहीं पूछ रहे होते हैं, बल्कि हम एक प्रस्ताव या सुझाव दे रहे होते हैं या सलाह मांग रहे होते हैं।

Shall is used mostly in question forms and with I and we. However, when we use shall I or shall we, we are not asking a question, we are making an offer or suggestion or asking for advice.

1. To make offers or suggestions

क्या मैं आपके लिए गर्म सूप का एक कटोरा लाऊं?(प्रस्ताव)

Shall I get you a bowl of warm soup? (offer)

क्या मैं आपके सामान में आपकी मदद करुं?

Shall I help you with your luggage?

क्या हम टहलने चले?(सुझाव)

Shall we go for a walk? ( suggestion)

क्या हम साथ में लंच करें?

Shall we have lunch together?

क्या मैं आपके लिए एक कप चाय बनाऊं?

Shall I make you a cup of tea?

क्या हम बालकनी में बैठे?

Shall we sit in the balcony?

क्या मैं आपकी मदद करूं?

Shall I help you?

क्या मैं आपके लिए ऐसा करूं?

Shall I do that for you?

क्या मैं गेट पकड़ लूं?

Shall I hold the gate?

2.Willingness- इच्छा, तत्परता

हम आज रात पार्टी में जायेंगे।

We shall go to the party tonight.

(यहां shall ‘We’ की willingness को show कर रहा है।)

मैं भविष्य में एक कार खरीदूंगा।

I will buy a car in the future. (strong willingness)

Traditional English grammar-

I, We- Shall

Other subjects- Will

Modern English grammar- All subjects- will

To express command, promise, threat and determination

मैं मां को पैसों के बारे में क्या बताऊं?

What shall I tell mother about the money? (advice)

You shall do as you are told. (command)

You shall have a holiday tomorrow. (promise)

He shall not work here again. (threat)

विधार्थियों को यूनिफॉर्म में जरूर आना होगा।

Students must come in uniform. (order or command)

Use of Will

यदि आप भविष्य में कुछ करने का वादा करके मदद की पेशकश कर रहे हैं तो आप ‘will’ का प्रयोग कर सकते हैं

In case you are offering help by making a promise to do something in the future-You can use ‘will’.

जब तुम दूर रहोगे तो मैं तुम्हारे पौधों को पानी दे दूंगा।

I will water your plants while you are away.

मैं शाम को तुम्हारे कुत्ते को घुमाऊंगा।

I will walk your dog in the evenings.

इसका प्रयोग अनुरोध करने के लिए भी किया जाता है।

It is also used to make requests.

क्या आप जाते समय दरवाजा बंद कर देंगे?(अनौपचारिक)

Will you close the door when you leave?(informal)

Offer

क्या तुम इस बिजनेस में मेरे पार्टनर बनोगे?

Will you be my partner in this business?

Talking about the future

कल धूप होगी।

It will be a sunny day tomorrow.

कल हम पार्टी कर रहे होंगे।

We will be partying tomorrow.

तुम तुरंत बाजार जाओगे।

You will go to market at once. (order)

तुम 9 बजे से पहले घर पहुंच जाओगे।

You will reach home before 9 pm.(order or command)

Note- Shall or Will हालांकि Future Tense दिखलाते हैं लेकिन फिर भी इन्हें Modals के अंतर्गत रखा गया हैं क्योंकि इनसे willingness (इच्छा/चाहत), order(आदेश) जैसे moods का बोध होता हैं।

Final thought: आज के इस Article (Modals in English Grammar) में हमने सीखा कि Modal Verbs को कब और किस प्रकार प्रयोग किया जाता है। हम आशा करते हैं आपको हमारा ये लेख पसंद आया।

 

20 thoughts on “Modals in English Grammar

  1. For my part, I applauded your effort, which mirrored my own sentiments. The drawing is elegant, and the authored material is fashionable. Still, you appear concerned with the prospect of participating in something regarded as unethical. I completely concur that you’ll be able to address this concern rapidly.

  2. Very well written information. It will be supportive to anybody who employess it, including yours truly :). Keep doing what you are doing – for sure i will check out more posts.

  3. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  4. I have been browsing on-line more than three hours lately, but I never discovered any interesting article like yours. It is pretty worth sufficient for me. In my view, if all website owners and bloggers made just right content material as you probably did, the web will probably be a lot more helpful than ever before. “Perfection of moral virtue does not wholly take away the passions, but regulates them.” by Saint Thomas Aquinas.

  5. hi!,I love your writing very so much! share we keep up a correspondence extra about your post on AOL? I require an expert in this space to solve my problem. Maybe that is you! Having a look ahead to look you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!