Present Continuous Tense In Hindi

आज के इस लेख में हम  Present Continuous Tense In Hindi के बारे में विस्तार से पढ़ने वाले हैं। इस Tense के सभी Rules का अध्ययन करने के बाद आप Present Continuous Tense का कोई भी वाक्य आसानी से बना पाएंगे। ध्यान रखें कि किसी भी Tense को सीखने के लिए उसके नियमों का गहराई से अध्ययन करना जरूरी है।

Present Continuous Tense-इस Tense को Present Progressive Tense के नाम से भी जाना जाता है। इन वाक्यों से किसी कार्य या घटना का वर्तमान में जारी होने का पता चलता है परन्तु यह नहीं बताया जाता कि यह काम कबसे या कितनी देर से चल रहा है यानि काम के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता है इसीलिए इसे हिंदी में अपूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है।

Present Continuous Tense in Hindi

Present Continuous Tense In Hindi Chart
          पहचान रहा है, रही है, रहे हैं
Affirmative Sub.+ is/am/are+v1+ing+object.
Negative Sub.+is/am/are+not+v1+ing+object.
Interrogative Wh word+ is/am/are+sub.+v1+ing+object?
Negative Interrogative Wh-word+ is/am/are+sub.+not+v1+ing+object?
Special Case Wh sub.+ is/are+v1+ing+object?Wh sub.+ is/are+not+ v1+ing+object?

 

Present Continuous Tense की पहचान- हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं आदि आते हैं। जैसे –

I am studying.(मैं पढ़ाई कर रहा हूं।) 

Note: यह Tense, Future Reference के लिए भी प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में आगे बताया गया है।

सहायक क्रिया( Helping Verb)

इस Tense की सहायक क्रिया ( H.V.) is, am, are होती है।

मूल रूप से, Present Progressive Tense का निर्माण Base Verb में ‘ing’ जोड़ कर किया जाता है।

(Basically, the Present Progressive Tense is formed by adding -ing to the base verb.)

इस Tense में is, am, are प्रयोग करने के नियम-

1. Singular Subjects ( he, she, it, this, that or any name) के साथ is लगाकर verb की first form में ‘ing’ लगाते है।

The girl is dancing. 

वो लड़की नाच रही है।

She is weeping.

वह रो रही है।

2. Plural Subjects ( you, we, they, these, those or plural nouns ) के साथ ‘are’ लगाकर V1+ing लगाते है।

We are playing.

हम खेल रहे हैं।

They are laughing.

वे हंस रहे हैं।

3. ‘I’ के साथ ‘am’ लगाकर V1+ing का प्रयोग किया जाता है।

I am listening to songs.

मैं गाने सुन रहा हूं।

I am eating food.

मैं खाना खा रहा हूं।

Types of Present Continuous Tense

अन्य सभी Tenses की तरह Present Continuous Tense के वाक्यों को भी मुख्यत: चार भागों में बांटा गया है-

Affirmative sentence

Negative Sentence

Interrogative sentence

Negative Interrogative Sentence

1. Affirmative Sentences

Structure- Subject+ is/am/are+V1+ing+ object.

Examples- I am reading a novel.

( मैं एक उपन्यास पढ़ रहा हूं।)

I am repairing the engine of the car.

( मैं कार के इंजन की मरम्मत कर रहा हूं।)

People are going through this forest.

लोग इस जंगल से होकर जा रहें हैं।

Saurabh is bringing wood from the forest.

सौरभ जंगल से लकड़ियां ला रहा है।

He is running on the road.

वह सड़क पर दौड़ रहा है।

The driver is driving the bus slowly.

ड्राइवर बस धीरे चला रहा है।

I am learning the present continuous tense in Hindi.

मैं हिंदी में present continuous tense सीख रहा हूं।

He is washing his car with water.

वह अपनी कार पानी से धो रहा है।

The gardener is watering the plants.

माली पौधों को पानी दे रहा है।

The dog is running after the cat.

कुत्ता बिल्ली के पीछे दौड़ रहा है।

I am worshiping God.

मैं भगवान की पूजा कर रहा हूं।

The sun is rising in the east.

सूर्य पूर्व में उदय हो रहा है।

The stars are shining in the sky.

तारे आकाश में चमक रहें हैं।

Negative Sentences

Structure- Sub.+ is/am/are+not+v1+ing+ obj.

Examples-The children are not making a noise.

बच्चे शोर नहीं कर रहे हैं।

They are not taking tea.

वे चाय नहीं पी रहे हैं।

It is not raining heavily.

भारी वर्षा नहीं हो रही है।

We are not going to Delhi tonight.

हम आज रात दिल्ली नहीं जा रहें हैं।

Rahul is not reading a book.

राहुल किताब नहीं पढ़ रहा है।

He is not walking on the terrace.

वह छत पर नहीं टहल रहा है।

Rohan is not having his breakfast.

रोहन अपना सुबह का नाश्ता नहीं कर रहा है।

Interrogative Sentences

Structure-<WH word>+ is/am/are+sub.+v1+ing+ obj?

Are the boys watching a match?

क्या लड़के मैच देख रहे हैं?

Am I making some sense to you?

क्या आपको मेरी बात समझ आ रही है?

Are they still holidaying?

क्या वे अभी भी छुट्टियां मना रहे हैं?

Are you coming along?

क्या तुम मेरे साथ आ रहे हो?

Is father reading a newspaper?

क्या पिताजी अखबार पढ़ रहे है?

Why are you laughing?

तुम क्यों हंस रहे हो?

When is she coming?

वह कब आ रही है?

Why are they selling this new house?

वे इस नये घर को क्यों बेच रहे हैं?

How much money is he demanding from you?

वह आपसे कितना पैसा मांग रहा है?

Why is he watching horror movies?

वह डरावनी मूवीज़ क्यों देख रहा है?

In what language are you translating this text?

आप इस पाठ का अनुवाद किस भाषा में कर रहे हो?

Negative Interrogative Sentences

Structure-<WH word>+ is/am/are+sub.+not+v1+ing+obj?

Am I not going to market?

क्या मैं बाज़ार नहीं जा रहा हूं?

Are the boys not watching a football match?

क्या लड़के फुटबॉल मैच नहीं देख रहे हैं?

Are they not learning English?

क्या वे अंग्रेजी नहीं सीख रहे हैं?

Why are you not going there?

तुम वहां क्यों नहीं जा रहे हो?

Why are you not letting him in?

आप उसे अंदर क्यों नहीं आने दे रहे हो?

Which books is he not buying from the market?

वह बाज़ार से कौन सी पुस्तकें नहीं खरीद रहा है?

Why are they not getting out of the way?

वे रास्ते से क्यों नहीं हट रहे हैं?

Why are you not doing your homework?

तुम अपना होमवर्क क्यों नहीं कर रहे हो?

Isn’t the Prime Minister of India delivering a speech at the Red Fort?

क्या भारत के प्रधानमंत्री जी लाल किले पर भाषण नहीं दे रहे हैं?

Special Case- जब वाक्य में subject के बारे में ही पूछा जाता है तो उस दशा में sentence structure, affirmative sentence की ही तरह होता है।

Structure:

Interrogative:<WH word-sub.>+is/are+v1+ing+obj.?

Neg. Interrogative: <WH word-sub.>+is/are+not+v1+ing+obj.?

Who is talking to you?

आपसे कौन बात कर रहा है?

Who is abusing him?

उसे कौन गालियां दे रहा है?

Who is teaching you?

आपको कौन पढ़ा रहा है?

Who is not helping you?

आपकी मदद कौन नहीं कर रहा है?

Who is not solving your problem?

आपकी समस्या का समाधान कौन नहीं कर रहा है?

Which girl is not going there?

कौन- सी लड़की वहां नहीं जा रही है?

Whose son is going abroad?

किसका बेटा विदेश जा रहा है?

Which girl’s brother is coming over here?

किस लड़की का भाई यहां आ रहा है?

Which girl is cleaning the room?

कौन-सी लड़की कमरा साफ़ कर रही है?

Who is waiting for us?

हमारा इंतजार कौन कर रहा है?

Present Continuous Tense In Hindi

Main Verb में ‘ing’ जोड़ने के नियम-

1. यदि किसी verb का अंतिम letter ‘e’ है तो उनमें ‘ing’ लगाते समय ‘e’ को हटा दिया जाता है। जैसे-

Come+ ing=coming, take+ing=taking, give+ing=giving

Write+ing=writing, make+ing=making, live+ing=living

Love+ing=loving, save+ing=saving

2.जिन verbs के अंत में कोई व्यंजन (consonant) हो और उससे पहले कोई एक ही स्वर (vowel- a,e,i,o,u) आये तो आखिरी letter को double करके उसमें ‘ing’ जोड़ते है। जैसे-

Sit+ing=sitting, cut+ing=cutting, begin+ing=beginning,

Put+ing=putting, run+ing=running, hit+ing=hitting

3. जिन verbs के अंत में कोई consonant हो और उससे पहले दो vowels हो तो ‘ing’ लगाते समय अंतिम consonant double नहीं होता है। जैसे-

Read+ing=reading, weep+ing=weeping, meet+ing=meeting,

Sleep+ing=sleeping, beat+ing=beating, wait+ing=waiting,

Keep+ing=keeping, hear+ing=hearing, bear+ing=bearing

4. यदि किसी verb के अंत में ‘ie’ जुड़ा हो तो ‘ie’ की जगह y लगाकर ‘ing’ जोड़ देते है। जैसे-

Lie+ing=lying, tie+ing=tying, die+ingdying, vie+ing=vying

5. यदि verb के अंत में ee आये तो उसमें ‘e’ नहीं हटाते है और उसी में ‘ing’ जोड़ देते है।

See+ing=seeing, agree+ing=agreeing, flee+ing=fleeing

Wee+ing=weeing

मूल रूप से, Present Progressive Tense का निर्माण Base Verb में ‘ing’ जोड़ कर किया जाता है।

(Basically, the Present Progressive Tense is formed by adding -ing to the base verb.)

इस Tense की सहायक क्रिया (H.V.) is,am, are होती है।

Important Rule– English के कुछ ऐसे verbs होते है जिनका प्रयोग Present Continuous Tense में नहीं होता है। जैसे- smell, hear, like etc. इन्हें static verbs कहा जाता है। इन verbs में ‘ing’ का use ( as a main verb) बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता।

Static Verbs

We don’t normally use the continuous with stative verbs. Stative verbs include:

1. Verbs of thinking and feeling-

Believe, love, recognise, understand,  dislike, hate,  remember, want, know,  prefer, suppose, wish, like, realise, think

2. Verbs of the senses-

appear, look, smell, taste, feel, seem, sound

3. Others-

agree, belong, need, own, disagree, owe, possess

ऊपर दिए गए verbs का प्रयोग Simple Present Tense में होता है। विशेष अर्थ में इनमें से कुछ verbs का प्रयोग present continuous tense में होता है।

(You can use them in the present continuous tense if the meaning is different and the context is different.)

वह मुझे बहुत अच्छी तरह जान रही है।

She knows me very well.

मुझे यह समझ में आ रहा है।

I understand it.

उन्हें लग रहा है कि तुम सही हो।

They feel that you are right.

उन्हें लग रहा है कि तुम सही हो।

We are seeing with our eyes.( Incorrect)

We see with our eyes.( Correct)

( हम अपनी आंखों से देख रहे हैं)

The water is feeling cold. ( Incorrect)

The water feels cold.( Correct)

( पानी ठंडा लग रहा है।)

हम जानते हैं कि ‘see’ का प्रयोग ‘देखना’ के अर्थ में किया जाता है; इस अर्थ में इसका प्रयोग Present Continuous Tense में नहीं किया जा सकता। लेकिन जब ‘see’ का प्रयोग ‘मिलना’ के अर्थ में किया जा रहा हो तो इसका प्रयोग Present Continuous Tense में किया जा सकता है। जैसे-

वह मुझसे आज मिल रहा है।

He is seeing me today.

उसके पिताजी मेरे पिताजी से कल मिल रहे है।

His father is seeing my father tomorrow.

इसी प्रकार जब Hear का प्रयोग ‘ सुनना’ के अर्थ में किया जा रहा हो तो इसका प्रयोग हमेशा Present Indefinite Tense में होता है। जैसे-

मैं सुन रही हूं कि वह पटना के लिए निकल रही है।

I hear she is leaving for Patna.

मैं म्यूजिक सुन रही हूं।

I hear music.

लेकिन जब Hear का प्रयोग ‘सुनवाई करना’ के अर्थ में किया जाता है तब इसका प्रयोग Present Continuous Tense में किया जा सकता है।

जैसे- वह मुकद्दमे की सुनवाई कर रहा है।

He is hearing the case.

Uses of Present Continuous Tense In Hindi

Present Continuous Tense का प्रयोग निम्नलिखित बातों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है-

We use the present continuous tense to talk about-

1.इस Tense का प्रयोग ऐसे अस्थायी कार्य के लिए होता है, जो बोलने के समय नहीं हो रहा हो परन्तु जो समय चल रहा है उसके आस-पास या इन दिनों वह कार्य जारी है।

(To describe an action that is taking place now but not at the exact moment of speech)

जैसे- वह आजकल अंग्रेजी पढ़ रही है।

She is studying English these days.

माइकल इन दिनों एक उपन्यास लिख रहा है।

Michael is writing a novel these days.

2. इस Tense का प्रयोग निकट भविष्य के पहले से तय कार्यक्रम या योजना के लिए होता है।

(Future plans or arrangements)

जैसे- मैं कल गांव जा रहा हूं।

I am going to village tomorrow.

Mary is going to a new school next term.

मैरी अगले सत्र नये स्कूल में जा रही है।

वे अगले महीने दिल्ली के लिए निकल रहें हैं।

They are leaving for Delhi next month.

इस तरह के वाक्यों को बोलते या लिखते समय future time का बोध होता है और इसमें adverb of time – next day, next night, next week, tonight, tomorrow etc. का प्रयोग निश्चित रूप से किया जाता है।

3. बोलने के समय जो क्रिया चल रही होती है उसे दर्शाने के लिए

(To describe something which is happening at the exact moment of speech)

I am waiting for him.(मैं उसका इंतजार कर रहा हूं।)

They are working in the field.

( वे लोग खेत में काम कर रहे हैं।)

My mother is washing clothes at this time.

( मेरी माता जी इस समय कपड़े धो रही है।)

4. किसी की वर्तमान स्थिति दर्शाने के लिए भी Present Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है।

He is wearing a blue shirt.

(उसने नीली रंग की शर्ट पहनी हुई है।)

Rohit and Mohan are standing at the door.

(रोहित और मोहन दरवाजे पर खड़े हैं।)

I am sitting with my friends.

( मैं अपने मित्रों के साथ बैठा हूं।)

5. इस Tense का प्रयोग कार्य करने के इरादे या सम्भावन का बोध कराने के लिए भी होता है और इससे future time का बोध होता है।

जैसे- I am going to meet him.

(मैं उससे मिलने जा रहा हूं।)

I am going to talk to him.

( मैं उससे बात करने जा रहा हूं।)

I am going to buy a new mobile.

( मैं एक नया मोबाइल खरीदने जा रहा हूं।)

Note- इस भाव के लिए भविष्यत्कालिक समयसूचक शब्द का देना आवश्यक नहीं है तथा ऐसे वाक्यों को going to का प्रयोग करके बनाया जाता है।

6. स्थिति में परिवर्तन को दर्शाने के लिए

(To describe changing situations)

Her health is improving day by day.

उसकी सेहत में दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है।

The climate is changing rapidly.

मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है।

The children are growing up quickly.

बच्चे तेजी से बड़े हो रहे हैं।

7. Always, continually, constantly, forever के साथ present continuous tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए किया जाता है जो व्यक्ति आदतन ( habitual) या दूसरों के विपरीत प्राय: करता है।

She is always complaining.

वह हमेशा शिकायत करती रहती है।

He is always biting his nails.

वह हमेशा अपने नाखून चबाता रहता है।

They are constantly shouting.

वे लगातार चिल्लाते रहते हैं।

She is constantly talking.

वह लगातार बात करती रहती है।

8. ऐसी चीजें जो नयी है और पिछली स्थिति के विपरीत है

(Something which is new and contrasts with a previous state)

These days most people are using email instead of writing letters.

इन दिनों अधिकतर लोग पत्र लिखने की बजाय email का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं।

Insta and FB reels are becoming very popular these days.

Insta और FB reels इन दिनों बहुत प्रसिद्ध हो रही हैं।

What sort of clothes are teenagers wearing nowadays?

आजकल के किशोर किस तरह के कपड़े पहन रहे हैं?

Conclusion: I hope this post-Present Continuous Tense In Hindi has been useful for you

 

Read More Posts:

11 thoughts on “Present Continuous Tense In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!