Present Perfect Tense in Hindi

  • Present Perfect Tense in Hindi- इस पोस्ट में , Present Perfect Tense की पूरी जानकारी Full detail में दी गई है। जैसे कि इसके क्या-क्या Basic Points है और इस Tense का प्रयोग कब और किस प्रकार किया जाता है और साथ ही साथ हर Types ( Affirmative, Negative, Interrogative, Wh word sentences) के ढ़ेर सारे  Examples दिए गए है ताकि आप को समझने में आसानी हो और आपके सारे Doubts अच्छे से clear हो सके।

Present Perfect Tense in Hindi- Present Perfect Tense का हिंदी नाम पूर्ण वर्तमान काल है। इस Tense से हमें किसी कार्य या घटना के हाल ही में पूरे होने का बोध होता है। यह Tense एक प्रकार से भूतकाल (past) और वर्तमान ( present) काल का मिश्रण है। Perfect का अर्थ ही ‘पूर्ण’ होता है यानि किसी घटना या कार्य का पूरा होना। इसमें कार्य तो भूतकाल (past) में होता है (जैसे – हाल ही में, नजदीक में, अभी-अभी, कुछ देर पहले या फिर कुछ दिन पहले जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं है) परन्तु उस कार्य का प्रभाव वर्तमान में महसूस किया जाता है।

( It is used to indicate an action perfectly completed in near past)

Present Perfect Tense in Hindi

 

पहचान- इस Tense के वाक्यों की क्रियाओं के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूं, लिया है, दिया है, ई है, यी है, ये हैं, दा है आदि शब्द आते हैं।

जैसे – मम्मी बाज़ार गई है।

Mummy has gone to market.

Present Perfect Tense में Helping Verb और Main Verb का प्रयोग-

इस Tense में has/ have का helping verb के रूप

प्रयोग किया जाता है।

Main Verb के रूप में verb की 3rd form का प्रयोग किया जाता है।

Person Table

Person Singular Plural
1st I We
2nd You
3rd He, She, This, That, It, Singular noun, Singular pronoun They, These, Those, Plural noun, Plural pronoun

Has और Have का प्रयोग-

Has का प्रयोग 3rd person singular (जैसे- he, she, it या किसी का नाम) के साथ किया जाता है।

Have का प्रयोग 3rd person singular के अलावा अन्य सभी के साथ किया जाता है। जैसे- I, you, we, they

Note-1. Present Perfect Tense में भूतकालिक समयसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता है यानि इसमें कभी भी past का time नहीं दिया होगा।

2. यदि वाक्य में भूतकालिक समयसूचक शब्द दिया गया है (जैसे-2 दिन पहले, 5 मिनट पहले, पिछले सोमवार को) तो हम इसका अनुवाद Present Perfect Tense में नहीं करेंगे। इसका अनुवाद Simple Past Tense में किया जाएगा।

I have been in Delhi in my childhood.-××××

I have been in Delhi since my childhood.-✓✓✓✓

मैंने कल राम को देखा है।

I have seen Ram yesterday.××××

I saw Ram yesterday.-✓✓✓✓

Present Perfect Tense In Hindi

Structures and Examples:

Affirmative Sentences

Form: Sub.+ has/have+ V3+ object.

1. He has taught us English.

उसने हमें अंग्रेजी पढ़ाई है।

2. He taught us English in class 5th.

उसने कक्षा 5 में हमें अंग्रेजी पढ़ाई।

Second Sentence Past time का reference देने के कारण Past Indefinite में बनाया गया है।

Examples- I have already finished my work.

मैं पहले ही अपना काम ख़त्म कर चुका हूं।

They have left for Agra.

वे आगरा के लिए निकल चुके हैं।

I have completed it just now.

मैंने इसे अभी-अभी पूरा किया है।

I have never seen the Tajmahal.

मैंने ताजमहल कभी नहीं देखा है।

You have misled many.

आपने कईओं को गुमराह किया हैं।

I have seen many things so far.

अब तक मैंने बहुत सी चीजें देख ली है।

I have lost my people in this war.

मैंने इस युद्ध में अपने लोगों को खोया है।

His brother has given me a book.

उसके भाई ने मुझे एक किताब दी है।

I have beaten him several times.

मैंने उसे अनेक बार पीटा है।

I have holidayed in Kashmir once.

मैंने एक बार कश्मीर में अपनी छुट्टियां बिताई है।

They have informed their parents.

उन्होंने अपने माता-पिता को सूचित कर दिया है।

They have partied in this hotel many times.

उन्होंने इस होटल में कई बार पार्टी की है।

Present Perfect Tense in Hindi

Negative Sentences 

Note- 1. Yet का प्रयोग केवल negative या negative Interrogative sentences में किया जाता है। इसका इस्तेमाल कभी भी Affirmative Sentences में नहीं होता है। इसका प्रयोग आमतौर पर Present Perfect Tense में ही किया जाता है।

2. Already का इस्तेमाल negative sentences में नहीं किया जाता है।

She hasn’t gone out yet.

वह अभी तक गयी नहीं है।

He hasn’t gone to school yet.

वह अभी तक स्कूल नहीं गया है।

Sohan has not come yet.

सोहन अभी तक नहीं आया है।

He has not reached the railway station yet.

वह अभी तक रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा है।

You have not done anything for me.

आपने मेरे लिए कुछ नहीं किया है।

They have not plucked the flowers.

उन्होंने फूल नहीं तोड़े हैं।

The servant has not brought vegetables from the market.

नौकर बाज़ार से सब्जियां नहीं लाया है।

The boys have not completed their work.

लड़को ने अपना काम पूरा नहीं किया है।

I have not made a mistake.

मैंने गलती नहीं की है।

He has never smoked.

उसने कभी भी धुम्रपान नहीं किया है।

I have not seen him for a long time.

मैंने उसे काफी समय से नहीं देखा है।

The magician has not shown the magic yet.

जादूगर ने अभी तक जादू नहीं दिखाया है।

The girl has not answered my questions.

लड़की ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया है।

Present Perfect Tense in Hindi

Interrogative Sentences 

Form: <WH word>+ has/have+ subject+v3+object?

Examples-Have you lost your purse?

क्या आपका पर्स खो गया है?

Have you ever won first prize?

क्या आपने कभी पहला इनाम जीता है?

Have you ever thought about it?

क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है?

Has he already taken his dinner?

क्या वह पहले ही अपना रात का खाना खा चुका है?

Has he ever been to Mumbai?

क्या वह कभी मुम्बई गया है?

Have you ever holidayed in Kashmir once?

क्या आपने कभी कश्मीर में छुट्टियां बिताई है?

Have you ever taken your breakfast at 7 am?

क्या आपने कभी सुबह के 7 बजे अपना नाश्ता किया है?

Have you ever seen the Taj Mahal?

क्या आपने कभी ताजमहल देखा है?

Has the old man not crossed the road?

क्या उस बूढ़े आदमी ने सड़क पार नहीं की है?

Has she not cleaned this room?

क्या उसने इस कमरे को साफ नहीं किया है?

What have you done?

आपने क्या किया है?

How has he done this?

उसने यह कैसे किया है?

Have you ever smoked?

क्या तुमने कभी धुम्रपान किया है?

Have you ever watched any English movie without subtitles?

क्या आपने कभी कोई अंग्रेजी फिल्म बिना सबटाइटल्स के देखी है?

Have you ever seen any celebrity?

क्या आपने कभी किसी सेलिब्रिटी को देखा है?

Have they scored the winning goal?

क्या उन्होंने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया है?

Has he ever hugged any girl?

क्या उसने कभी किसी लड़की को गले लगाया है?

Has he told you something?

क्या उसने तुम्हें कुछ बताया है?

Has your family members gone out?

क्या तुम्हारे परिवार के सदस्य बाहर गए हैं?

Note: ‘ever’ का इस्तेमाल आमतौर पर सिर्फ Interrogative Sentences में किया जाता है, वो भी Perfect Sentences में।

When have you seen the Taj Mahal?××××

( आपने ताजमहल कब देखा है?)

यह वाक्य गलत है क्योंकि Past का Reference कभी नहीं दिया जा सकता। ना तो question करते वक्त, और ना ही answer देते वक्त।

Has he left you in the lurch?

क्या उसने तुम्हें मुसीबत में छोड़ दिया है?

Have you ever driven a car?

क्या आपने कभी कार चलाई है?

Have you ever eaten pizza?

क्या आपने कभी पिज्जा खाया है?

Have you bought a new mobile?

क्या आपने नया मोबाइल खरीदा है?

Which film have you seen?

तुमने कौन सी फिल्म देखी है?

Have you seen me somewhere before?

क्या तुमने मुझे पहले कभी देखा है?

What has he bought from the market?

उसने बाज़ार से क्या खरीदा है?

From where has the police arrested 10 thieves?

पुलिस ने 10 चोरों को कहां से गिरफ्तार किया है?

Which promise has the government fulfilled?

सरकार ने अपना कौन सा वादा पूरा किया है?

Why has that man hurt you?

उस आदमी ने आपको चोट क्यों पहुंचाई है?

Why has mummy given you 5000 rupees?

मम्मी ने तुम्हें 5000 रु क्यों दिए है?

Has anyone knocked at the door?

क्या किसी ने दरवाजा खटखटाया है?

Has Neha brought a new computer from Delhi?

क्या नेहा दिल्ली से नया कम्प्यूटर लाई है?

Have you slept for 2 hours?

क्या आप दो घंटे सो चुके हो?

Have you made notes?

क्या आपने नोट्स बना लिए है?

Have they come to the party?

क्या वे पार्टी में आ चुके हैं?

Has he consulted the doctor before taking the medicine?

क्या उसने दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ले ली है?

Present Perfect Tense in Hindi

Negative Interrogative Sentences

Has/Have+ sub.+ not+ v3+object?

WH word+ has/have+ sub.+ not+ v3+ object?

WH word+ hasn’t/ haven’t+ sub.+ v3+ object?

Examples: Have you not taken your dinner yet?

क्या आपने अभी तक रात का भोजन नहीं किया है?

Have you not misled many?

क्या आपने बहुतों को गुमराह नहीं किया है?

Why have you not helped me?

आपने मेरी मदद क्यों नहीं की है?

Why has he not done his work?

उसने अपना काम क्यों नहीं किया है?

Haven’t you completed your work yet?

क्या तुमने अभी तक अपना काम पूरा नहीं किया है?

Has he not decorated this room yet?

क्या उसने अभी तक इस कमरे को नहीं सजाया है?

Has she not reached yet?

क्या वह अभी तक नहीं पहुंची है?

Hasn’t she gone to market?

क्या वह बाजार नहीं गयी है?

Why have you not read this book?

तुमने यह पुस्तक क्यों नहीं पढ़ी है?

Have you not stolen my mobile?

क्या तुमने मेरा मोबाइल नहीं चुराया है?

Has she never come to your house?

क्या वह कभी आपके घर नहीं आई है?

Why hasn’t she come to meet you?

वह तुमसे मिलने क्यों नहीं आईं है?

Why has she not ironed the clothes?

उसने कपड़े प्रेस क्यों नहीं किए है?

Why have you not worked hard?

तुमने कठिन परिश्रम क्यों नहीं किया है?

Why has the teacher not rebuked him?

मास्टर जी ने उसे फटकार क्यों नहीं लगायी है?

Why has your brother not read this novel?

तुम्हारे भाई ने यह नॉवल क्यों नहीं पढ़ा है?

Why have you not bought a new car?

आपने नयी कार क्यों नहीं खरीदी है?

Why have you not watched that movie?

तुमने वह फिल्म क्यों नहीं देखी है?

Why has the government not made any development in this area?

इस क्षेत्र में सरकार ने कोई विकास क्यों नहीं किया है?

Why has he not given you rupees?

उसने तुम्हें रुपए क्यों नहीं दिए है?

Note: Since और For  के साथ Present Perfect और Present Perfect Continuous दोनों तरह के Sentences को बनाया जा सकता है।

I have lived in Haryana since 1995.

I have been in Haryana since 1995.

I have been living in Haryana since 1995.

( मैं 1995 से हरियाणा में रह रहा हूं।)

इन तीनों sentences का sense same है।

Note: कुछ क्रियाओं के साथ ‘ing’ का प्रयोग नहीं किया जा सकता इसलिए उन्हें Present Perfect Continuous में ना बना कर Present Perfect Tense में बनाया जाता है।

I have known him since childhood.

मैं उसे बचपन से जानता हूं।

He has Known them for 10 years.

वह उन्हें 10 सालों से जानता है।

Special Case– जब वाक्य में Subject के बारे में ही पूछा जाता है तो उस दशा में Sentence Structure Affirmative Sentence की ही तरह होता है।

Who has killed the bird?

इस चिड़िया को किसने मारा है?

Who all have called us?

हमें किस-किस ने फोन किया है?

Who has cheated on me?

मुझे किसने धोखा दिया है?

How many boys have come today?

आज कितने लड़के आये हैं?

Who has not brought his book?

अपनी किताब कौन नहीं लाया है?

Who has brought you here?

तुम्हें यहां कौन लाया है?

Who has done all this?

ये सब किसने किया है?

Who has called you?

आपको किसने बुलाया है?

Who has taught in first period today?

आज पहले घंटे में किसने पढ़ाया है?

Who has given you this hundred rupee note?

आपको यह सौ रुपए का नोट किसने दिया है?

Who has sent you here?

आपको यहां किसने भेजा है?

Who has broken this watch?

इस घड़ी को किसने तोड़ा है?

Who has called this boy here?

इस लड़के को यहां किसने बुलाया है?

Who has invited you?

तुम्हें किसने आंमत्रित किया है?

Use of Present Perfect Tense in Hindi-

Present Perfect Tense का प्रयोग कहां, कब और कैसे करते है यह जानने के लिए आपको नीचे दिए गए नियमों को ध्यान से पढ़ना होगा।

1. ऐसे कार्य जो तुंरत या हाल ही में समाप्त हुए हो

( to express recently completed actions)

I have just completed my work.

मैंने अभी-अभी अपना काम पूरा किया है।

Rahul has just joined the party.

राहुल अभी-अभी पार्टी में शामिल हुआ है।

They have just gone out.

वे अभी बाहर गए हैं।

2.जो कार्य (action) Past में पूर्ण हो चुके हैं लेकिन उन कार्यों का प्रभाव वर्तमान (Present) में महसूस हो रहा हैं।

( to express effects/results of the past actions)

तुमने सारे फल खा लिए है।

You have eaten all the fruits.

( Now, there is nothing left to eat)

उसकी बहन ने अपनी उंगली काट ली है।

Her sister has cut his finger.

( And blood is oozing from the wound)

The Chetak Express has arrived.

चेतक एक्सप्रेस आ गयी है।

3. ऐसे कार्य जो भूतकाल में शुरू हुए हो और वर्तमान में अब भी जारी है उनके लिए भी Present Perfect Tense का प्रयोग करते हैं। ऐसे कार्यों के लिए since या for का प्रयोग समय को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

( to express actions started in the past)

वह सोमवार से बीमार है।

He has been ill since Monday.

श्रेया ने पिछले रविवार से काम किया है।

Shreya has worked since last Monday.

मैं एक महीने से व्यस्त हूं।

I have been busy for a month.

मिस्टर गर्ग 2005 से दिल्ली में रह रहे है।

Mr. Garg has lived in Delhi since 2005.

मुझे 5 दिनों से बुखार है।

I have fever for five days.××××

I have had fever for 5 days. ✓✓✓✓

वह पांच साल से अंग्रेजी सीख रहा है।

He has learnt English for 5 years.

4. किसी ऐसे कार्य को बताने के लिए जो भूतकाल में समाप्त हुआ हो लेकिन उसके साथ समय ना दिया हो।

My brother has returned from Shimla.

मेरा भाई शिमला से लौटा है।

I have seen Sandhya.

मैंने संध्या को देखा है।

Note- अगर Past का समय दिया गया है ( जैसे- ago, yesterday, last night, last year, last month, last week, short while ago) तो हम Present Perfect Tense का प्रयोग ना करके Past Indefinite Tense का प्रयोग करते है।

For example- I have seen Sandhya yesterday. ( Incorrect)

(मैंने कल संध्या को देखा है।)

I saw Sandhya yesterday.( Correct)

We have met 3 days ago. ( Incorrect)

हम तीन दिन पहले मिले हैं।

We met 3 days ago. ( Correct)

( One must not use adverbs of past time like yesterday, last year, last month, ago, short while ago etc. with present perfect tense.)

When have you seen the Taj Mahal? ××××

(तुमने ताजमहल कब देखा है?)

When did you see the Taj Mahal?✓✓✓✓

She has written many books in 2008. ××××

(उसने 2008 में बहुत सी पुस्तकें लिखी है।)

She wrote many books in 2008. ✓✓✓✓

5. कुछ adverbs जो Present Perfect Tense में प्रयोग की जाती है-

( Some adverbs used in Present Perfect Tense)

कभी- ever, never-कभी नहीं, Yet- अभी तक, Often- अक्सर, Always- हमेशा, Recently- हाल ही में, Already- पहले ही, before- पहले, Several times- अनेक बार, just- तुंरत, अभी-अभी, Almost- लगभग, Occasionally- कभी-कभी, Lately- हाल में, So far- अब तक, जहां तक, Many times- कई बार, Once- एक बार, Twice- दो बार, Up to now- अभी तक, Also- भी, Much earlier- बहुत पहले ही या बहुत पहले

Note- 1. Ever, never, always, already, often, just, also का प्रयोग main verb ( V3) के पहले होता है।

2. Yet, before, many times, much earlier, several times का प्रयोग वाक्य के अंत में होता है

6. कुछ verbs ऐसी हैं जिनके साथ’ ing’ का प्रयोग नहीं किया जाता इसलिए इन्हें Present Perfect Continuous Tense में नहीं बनाया जा सकता। ऐसे वाक्यों के लिए Present Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है।

She has believed me for years.

वह सालों से मुझपर विश्वास करती है।

He has liked you for 2 years.

वह दो सालों से तुम्हें पसंद करता है।

He has known them since childhood.

वह बचपन से उन्हें जानता है।

7. अगर कोई व्यक्ति किसी जगह पर जाकर वापिस आ चुका है तो हम as a 3rd form ‘been’ का प्रयोग करते है|

मैं दो बार आगरा गया हूं।

I have gone to Agra twice. ××××

I have been to Agra twice. ✓✓✓✓

Final thought: आज के इस Article ( Present Perfect Tense In Hindi) में हमने सीखा कि Present Perfect Tense के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में कैसे बदला जाता है और इस Tense को कब और किस प्रकार प्रयोग किया जाता है। हम आशा करते हैं आपको हमारा ये लेख पसंद आया।

Read More Posts:

9 thoughts on “Present Perfect Tense in Hindi

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  2. I like what you guys are up too. Such clever work and reporting! Carry on the superb works guys I¦ve incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my web site 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!